भोपाल

एमपी में ‘पेंशनर्स’ की बल्ले-बल्ले, खातों में आएगी NPS की मिसिंग राशि

MP news: सरकार ने कर्मचारियों के हित में अहम निर्णय लिया है। अब अशंदायी पेंशन योजना (एनपीएस) में मिसिंग क्रेडिट राशि अभिदाता (सब्सक्राइबर) के खातों में जमा किए जाएंगे।

less than 1 minute read
Mar 02, 2025
Pensioners

MP news: एमपी पेंशनर्स को बड़ी राहत मिलने वाली है। जानकारी के लिए बता दें कि उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा है कि सरकार ने कर्मचारियों के हित में अहम निर्णय लिया है। अब अशंदायी पेंशन योजना (एनपीएस) में मिसिंग क्रेडिट राशि अभिदाता (सब्सक्राइबर) के खातों में जमा किए जाएंगे। इसके लिए 15 मार्च तक विशेष अभियान चलेगा। विभागीय स्तर पर निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं।

मिसिंग क्रेडिट की समस्या

एक जनवरी 2005 को या उसके बाद नियुक्त शासकीय सेवकों पर अंशदायी पेंशन योजना (एनपीएस) लागू है। शासकीय सेवकों के वेतन से कर्मचारी अंशदान एवं शासकीय अंशदान संबंधित के परमानेंट रिटायरमेंट अकाउंट नंबर में जमा किया जाता है। ऐसे कर्मचारी, जो प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ हैं और उनके अंशदान उनके प्रान में जमा नहीं हुए है, ऐसे प्रकरणों में मिसिंग क्रेडिट की समस्या होती है।

गुमशुदा कटौत्री की समस्या के समाधान के लिए संचालनालय कोष एवं लेखा द्वारा आइएफएमआइएस में सुविधा विकसित की गई है। ऐसे शासकीय सेवक, जो प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ हैं उनके अंशदान के चालानों का विवरण कोषालय अधिकारी द्वारा आइएफएमआइएस में भरा जाएगा एवं रिफंड देयक तैयार कर अंशदान जमा करने की कार्यवाही की जाएगी।

Published on:
02 Mar 2025 11:28 am
Also Read
View All

अगली खबर