Free Cycle Scheme : मध्यप्रदेश की मोहन यादव सरकार ने सत्र 2024-25 में प्रदेश की 4.50 लाख सरकारी स्कूल की छात्राओं को साइकिल देने की घोषणा की है।
Free Cycle Scheme: मध्यप्रदेश की सरकार ने सरकारी बच्चों की क्वालिटी एजुकेशन के लिए अहम घोषणा की हैं। सरकार ने स्कूल जाने वाली छात्राओं को बड़ी राहत दी है। प्रदेश सरकार सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली 4 लाख 50 हजार छात्राओं को मुफ्त में साइकिल ( MP Free Cycle Yojana 2024 ) देने जा रहा है।
इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को इस दिशा में जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। यह लाभ कक्षा 6वीं से कक्षा 9वीं के स्टूडेंट्स को दी जाएगी। ये खास योजना सिर्फ सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए की गई है।
मध्यप्रदेश के एजुकेशन पोर्टल पर दी गई जानकारी के अनुसार छात्रावास में रहने वाली लड़कियों को साइकिल बांटी जाएंगी। वे इन साइकिलों का उपयोग अपने स्कूल जाने और अन्य जरूरी कामों के लिए कर सकेंगी। जब लड़कियां छात्रावास छोड़ेगी तो इन्हें यह साइकिलें वापस जमा करनी होंगी। इसके अलावा कक्षा 10वीं में जाने पर यदि छात्राएं किसी अन्य स्कूल में दाखिला लेती हैं, तो उन्हें साइकिल वापस नहीं करनी होगी। कक्षा 6 की छात्राओं को 18 इंच और कक्षा 9 की छात्राओं को 20 इंच की साइकिलें दी जाएंगी।
पिछले सत्र 2023-24 में भी इस योजना के तहत 4.07 लाख विद्यार्थियों को निशुल्क साइकिल दी गई थीं। अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार इस योजना का लाभ उन छात्राओं को मिलेगा जिनके घऱ से सरकारी स्कूल की दूरी दो किलोमीटर या उससे अधिक है।