भोपाल

मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट ब्लू लाइन के लिए तोड़े जाएंगे सैंकड़ों मकान-दुकान, पीले रंग से लगाए निशान

MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के मेट्रो प्रोजेक्ट की ब्लू लाइन पर किया जा रहा है काम, मेट्रो की ब्लू लाइन का बदल दिया एलाइनमेंट, दुकानदार-रहवासियों ने धमकाने का लगाया आरोप, लोग बोले: 65 साल पुराना घर कैसे छोड़ दें, 35 साल पुराना बाजार बर्बाद होते नहीं देख सकते...

2 min read
May 27, 2025
MP News: जहांगीराबाद बाजार से लेकर रहवासी क्षेत्र में एक किमी लंबाई में दुकान-मकान तोड़कर बनाएंगे प्रोजेक्ट, इनसेट पीले रंग के निशान दिखाते लोग. फोटो- पत्रिका.

MP News: मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट (Metro Train Project) की ब्लू लाइन जहांगीराबाद (Jahangirabad) में सबसे बड़ा झटका देने जा रही है। पहले मुख्य रोड से होकर तय लाइन को अब जहांगीराबाद बाजार व रहवासी क्षेत्र में एक किमी लंबाई तक तय कर दिया गया। 200 से अधिक मकान और दुकान जद में ला दी। यहां मकान से लेकर दुकान के अंदर तक पीले रंग से निशान लगा दिए। मेट्रो रेल कारपोरेशन की ओर से हर दूसरे दिन यहां दुकानदारों-रहवासियों को डराने-धमकाने लोग पहुंच रहे हैं। यहां से जितनी जल्द हो दुकान-घर खाली कर अपनी व्यवस्था की बातें कह रहे।

1500 रुपए की कंसट्रक्शन कॉस्ट, मेट्रो दे रहा महज 700 रुपए

मेट्रो रेल कारपोरेशन की ओर से तय मुआवजा बेहद कम है। बने बनाए भवन को तोड़ने के एवज में निर्माण लागत महज 700 रुपए वर्गफीट दी जा रही, जबकि बाजार दर 1500 रुपए वर्गफीट है। जमीन को लेकर भी वर्ष 2018 की गाइडलाइन से राशि तय की जा रही है।

दुकान में एंट्री नहीं दी तो दीवार पर लगा गए निशान

डॉ. रिजवान कहते हैं अभी चाल साल पहले बने शॉपिंग कॉप्लेक्स के गेट से मेट्रो की एंट्री दे दी। राइट ऑफ दि वे से लेकर टर्न और तमाम तरह के निशान कॉप्लेक्स में बनाए। मैंने अपनी दुकान में नहीं आने दिया तो बाहर दीवार पर निशान लगा गए।

ऐसे समझें स्थिति

--यहां रहने वाले रवि सक्सेना का कहना है कि पिताजी ने 65 साल पहले ये मकान बनाया था। हम तीन भाइयों का परिवार है और घर के पूरे वैध दस्तावेज है। अब हम कहां जाएं।

--यहां एक साड़ी की दुकान संचालित करने वाले हरिओम परचवानी कहते हैं, 35 साल में बाजार विकसित हुआ। आज शहर का प्रमुख बाजार है। ये लोग दुकान में निशान लगा गए और कहते हैं, इसे खाली करो।

--यहां के सादिक अली अपनी शू-शॉप में खडे होकर निशान बताकर कहते हैं, दुकान के इस कोने से पटरी को निकालेंगे। पूरा जीवन इस दुकान को दिया, अब मन में बेहद चिंता है।

--यहां के दुकानदार जयकुमार जैन का कहना है, दुकान पर लोगों का भरोसा बनाने एक दशक तक मेहनत की। अब हमसे कहते हैं, कंस्ट्रक्शन लागत लो और चले जाओ। ऐसे कैसे चले जाएं।

ब्लू लाइन (Blue line)

1100 करोड़ में इसका सिविल काम पूरा होगा

14 मेट्रो स्टेशन इसमें प्रस्तावित है

13 किमी लंबाई में भदभदा से रत्नागिरी तिराहे पर

2027 तक पूरा करने का लक्ष्य है

ऐसे समझें लाइन

ब्लू लाइन भदभदा से रत्नागिरी तिराहे तक करीब 13 किमी लंबाई में है। रोशनपुरा से राजभवन रोड पर होते हुए ये जहांगीराबाद में खान कॉप्लेक्स से एंट्री करेगी ओर पूरे बाजार की दुकान-मकानों के अंदर से होते हुए आगे मुयमार्ग से अशोका गार्डन प्रभात चौराहा की ओर निकल जाएगी।

एक्सपर्ट की टीम के अनुसार ही होता है काम

मेट्रो का पूरा काम तमाम तकनीकी पहलुओं को देखकर ही किया जाता है। एक्सपर्ट की टीम के अनुसार ही काम हो रहा है। हमार लक्ष्य बेहतर प्रोजेक्ट तय करना है। जल्दी से निर्माण पूरा करेंगे।

- एस चैतन्य कृष्णा, एमडी मेट्रो ट्रेन


Published on:
27 May 2025 10:52 am
Also Read
View All

अगली खबर