MP Assembly monsoon Session: मध्य प्रदेश विधान सभा के बाहर हाथों में खाद और बीज के बोरे लेकर प्रदर्शन करते नजर आया विपक्ष, नेता प्रतपक्ष के नेतृत्व में सरकार को घेरा, प्रदेश में खाद और बीज की कमी के साथ ही किसानों से झूठे वादे पर लगे नारे...
MP Assembly Monsoon Session 2025: मध्य प्रदेश विधान सभा मानसून सत्र के पांचवें दिन की शुरुआत भी हंगामेदार रही। यहां विपक्ष ने प्रदेश में खाद की गंभीर कमी को मुद्दा बनाते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया। नैनो हटाओ किसान बचाओ के नारे लगा रहे विपक्ष ने किसान की आय दोगुनी करने के वादे पर भी सरकार को घेरा है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में प्रदर्शन के दौरान काग्रेस नेता हाथों में खाद-बीज के बोरे लिए नजर आए। वे नैनो हटाओ किसान बचाओ के नारे लगाते दिखे। खाद-बीज की बोरियों के साथ ही हाथों में सफेद तख्तियां लिए नजर आए। इन पर लिखा किसानों से किए गए सरकार के वादे को लेकर लिखा था सरकार के झूठे वादे।
कांग्रेस ने खाद की गंभीर कमी और किसानों की परेशानियों को लेकर विधानसभा में प्रदर्शन किया। नेताओं ने सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए तुरंत इसके समाधान की मांग भी की है। वहीं किसानों की आय दोगुनी करने के वादे पर भी सरकार को घेरते हुए किसानों से झूठे वादे करने का आरोप भी लगाया।
विधानसभा में हंगामे की स्थिति को देखते हुए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई। सदन की कार्यवाही अब सोमवार को शुरू होगी।
मप्र खाद की किल्लत पर बीजेपी पर हावी हुई कांग्रेस को मंत्री विश्वास सारंग ने दो टूक जवाब दिया है। सारंग का कहना है कि प्रदेश में खाद की स्थिति नियंत्रण में है। प्रदेश में एडवांस खाद स्टोरेज नवाचार सफल हुआ है। किसानों को पर्याप्त खाद दी जाएगी। खाद की कहीं कोई कमी नहीं है। कुछ स्थानों पर दिक्कत आने वाली स्थिति बन तो उसे भी ठीक कर लिया जाएगा। कहीं कोई दिक्कत नहीं होगी। मंत्री सारंग ने यह भी कहा कि किसानों के साथ किसी प्रकार की जबरदस्ती न हुई है न ही होने दी जाएगी।
खाद की किल्लत पर कांग्रेस के हंगामे को राजनीति से प्रेरित बताते हुए मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि प्रदेश में कहीं भी खाद की किल्लत नहीं है।
मंत्री ने गुना में आई बाढ़ को लेकर कहा कि मुख्यमंत्री हालात पर नजर रखे हुए हैं और सत्र कत्म होते ही दौरे पर जाएंगे।
विधान सभा में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल के सवाल पर नेता प्रतिपक्ष ने सरकार को घेरा और कहा कि जब पार्टी अध्यक्ष ही सवाल पूछेंगे, तो स्थिति साफ है। इस पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि यही हमारे अध्यक्ष क सादगी है।
-एमपी विस के मानसून सत्र के पांचवें दिन एम्बुलेंस सेवा की लापरवाही को लेकर प्रदेश कांग्रेस ने सरकार को घेरने की कोशिश की। नेता प्रतिपक्ष ने इस मुद्दे को ध्यानाकर्षण के तहत उठाया है।
-वहीं विधानसभा में प्रश्नकाल में बीजेपी विधायक नीरज ठाकुर ने दिव्यांगों को उपकरण न मिलने और पेंशन बढ़ाने की मांग उठाई। मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने समाधान का भरोसा दिलाया कि कैलेंडर बन चुका है और पेंशन बढ़ाने का मामला विचाराधीन है।