भोपाल

कौन होगा अगला बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ? जल्द घोषित हो सकता है चुनाव कार्यक्रम..

MP BJP: 14 से 16 जून तक मप्र बीजेपी के विधायकों, सांसदों का प्रशिक्षण वर्ग पचमढ़ी में आयोजित होना है इसके बाद बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष चुनाव का कार्यक्रम घोषित हो सकता है..।

2 min read
Jun 08, 2025
सीएम मोहन यादव और प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा फाइल फोटो। (सोर्स- एमपी बीजेपी सोशल मीडिया)

MP BJP: मध्यप्रदेश बीजेपी का अगला प्रदेश अध्यक्ष कौन होगा इसे लेकर प्रदेश के कार्यकर्ता पिछले पांच महीने से असमंजस में हैं। जनवरी महीने में नौ बार में बीजेपी ने सभी संगठनात्मक जिलों के अध्यक्षों के नाम घोषित किए थे। बूथ समिति, मंडल अध्यक्ष और जिला अध्यक्षों के बाद प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव होना था। दावा था कि फरवरी महीने में प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव हो जाएगा। लेकिन, पांच महीने से इस बात पर सस्पेंस बना हुआ है कि आखिरकार प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव कब होगा और कौन अगला प्रदेश अध्यक्ष बनेगा ?

16 जून के बाद घोषित हो सकता है चुनाव कार्यक्रम

मप्र में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव का कार्यक्रम 16 जून के बाद घोषित हो सकता है। 14 से 16 जून तक मप्र बीजेपी के विधायकों, सांसदों का प्रशिक्षण वर्ग पचमढ़ी में आयोजित होना है। इस वर्ग के उद्घाटन में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल होंगे। समापन सत्र में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आएंगे। बीजेपी सूत्रों के अनुसार प्रशिक्षण वर्ग के बाद प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव का कार्यक्रम घोषित हो सकता है।


कौन बनेगा अगला प्रदेश अध्यक्ष ?

मध्यप्रदेश भाजपा का अगला प्रदेश अध्यक्ष कौन बनेगा इसे लेकर कई नेताओं के नामों की चर्चाएं और कयास लंबे समय से लगाए जा रहे हैं। वर्तमान बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा इस रेस में सबसे आगे माने जा रहे हैं और इसका कारण उनके कार्यकाल में मध्यप्रदेश में भाजपा की अपार सफलता है । इसके साथ ही बैतूल विधानसभा सीट से विधायक हेमंत खंडेलवाल, पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, राज्यसभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी, मंडला लोकसभा सीट से सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते, अनुसूचित जाति के होने के कारण लाल सिंह आर्य के नाम चर्चाओं में बने हुए हैं।

Updated on:
08 Jun 2025 06:12 pm
Published on:
08 Jun 2025 06:11 pm
Also Read
View All

अगली खबर