28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रेन ट्रायल का फेक वीडियो शेयर कर ट्रोल होते ही डिप्टी सीएम ने हटाया वीडियो..

mp news: डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल ने एक्स पर रीवा-सिंगरौली रेलमार्ग पर WDP‑4D इंजन के सफल ट्रायल का जो वीडियो शेयर किया वो कर्नाटक का है..।

2 min read
Google source verification
deputy cm rajendra shukla

deputy cm rajendra shukla (फोटो सोर्स- पत्रिका)

mp news: मध्यप्रदेश के डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल ने एक ट्रेन ट्रायल का वीडियो अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया । इस वीडियो के कैप्शन में लिखा- विंध्य में विकास की नई रफ्तार ! रीवा-सिंगरौली रेलमार्ग पर WDP‑4D इंजन ने सफल ट्रायल पूर्ण किया। लेकिन ये वीडियो असलियत में रीवा-सिंगरौली रेल मार्ग का नहीं है जिसके कारण डिप्टी सीएम एक्स पर ट्रोल हो गए। हालांकि ट्रोल होने के बाद गलत वीडियो पोस्ट होने का पता चलते ही डिप्टी सीएम के एक्स से इस वीडियो को डिलीट कर दिया गया है।

डिप्टी सीएम ने पोस्ट किया गलत वीडियो

डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल ने 8 जून को सुबह 11 बजकर 36 मिनट पर अपने एक्स अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया था जिसमें नई रेल लाइन पर ट्रेन तेज रफ्तार से गुजरती दिख रही थी। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा था- विंध्य में विकास की नई रफ्तार! रीवा-सिंगरौली रेलमार्ग पर WDP‑4D इंजन ने सफल ट्रायल पूर्ण किया। यह केवल एक तकनीकी उपलब्धि नहीं, बल्कि विंध्य क्षेत्र के विकास की दिशा में एक सशक्त संकेत है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के मार्गदर्शन एवं माननीय मुख्यमंत्री @DrMohanYadav51 जी के नेतृत्व में निरंतर विकसित हो रहे विंध्य क्षेत्र की कनेक्टिविटी को सुदृढ़ करने में यह कार्य महत्वपूर्ण साबित होगा।

कर्नाटक में हुए ट्रेन रन ट्रायल का है वीडियो

जो वीडियो डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल ने शेयर किया था वो दरअसल मध्यप्रदेश का है ही नहीं ये वीडियो कर्नाटक के कुष्ठगी से लिंगनबंदी के बीच बनी रेल लाइन का है जिस पर 28 मार्च को ट्रेन ट्रायल हुआ था। ये वीडियो The Railway Explorer नाम के यू-ट्यूब चैनल पर दो महीने पहले CRS Speed Trial + Dust Storm | Gadag-Wadi section | Kushtagi-Linganabandi CRS नाम से पहले ही पोस्ट किया चुका है।

यह भी पढ़ें- माहौल खराब करने की कोशिश, मंदिर के पास फेंके मांस के टुकड़े…