MP Board Exam Guideline : जारी गाइजलाइन के तहत सामूहिक नकल करते पकड़ाने पर पूरे केंद्र की परीक्षा निरस्त होगी। साथ ही, नकल करने वाले परीक्षार्थी को 3 साल की जेल या 5 हजार के जुर्माने का प्रावधान है।
MP Board Exam Guideline : माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश की ओर से वर्ष 2026 में आयोजित होने वाली 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश जारी किये गए हैं। सामूहिक नकल पर पूरे केंद्र की परीक्षा निरस्त होगी। एग्जाम में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। नकल करने वाले परीक्षार्थियों पर 3 साल की जेल या 5 हजार रुपए का जुर्माना लगाने का प्रावधान है।
विभाग की ओर से सख्त दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा कि, अगर कोई बाहरी या स्कूल से संबंधित व्यक्ति छात्रों की मदद करता है तो उसे भी 3 साल की जेल का प्रावधान है।
एमपी बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षा 13 फरवरी से 6 मार्च 2026 तक संचालित की जाएगी। परीक्षा का समय सुबह 09 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच रहेगा।
वहीं, 12वीं कक्षा का एग्जाम 10 फरवरी से 7 मार्च 2026 के बीच आयोजित होगा। इस परीक्षा का समय भी सुबह 09 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच ही रहेगा।