भोपाल

राहुल गांधी के बयान पर सीएम का पलटवार- ‘इसीलिए कहलाते हैं… पप्पू’

CM Mohan Yadav on Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने राजधानी भोपाल में दिया था बयान, पीएम मोदी पर दिए राहुल के बयान पर भड़के सीएम मोहन यादव ने किया पलटवार, बोले- इसीलिए वे पप्पू कहलाते हैं...

2 min read
Jun 04, 2025
CM Mohan Yadav On Rahul Gandhi Statement on PM Modi(फोटो सोर्स: एक्स)

MP CM Moahan Yadav on Rahul Gandhi: 3 जून को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचे राहुल गांधी ने पीएम मोदी और भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। स्थिति ये कि उनके बयान देशभर में चर्चा के विषय बन गए, इस बीच सीएम मोहन यादव ने राहुल गांधी की बयानबाजी को अपरिक्वता की निशानी कहा तो, एमपी बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी किया करारा प्रहार।

बता दें कि राहुल गांधी 3 जून को एमपी कांग्रेस का नया अभियान सृजन संगठन लॉन्च करने भोपाल आए थे। यहां उन्होंने तीन बैठकें लीं और देशभर से यहां पहुंचे पर्यवेक्षकों को उनकी जिम्मेदारी दी। बता दें कि अब यही पर्यवेक्षक एमपी कांग्रेस के जिला अध्यक्षों का चयन करेंगे। कांग्रेस के इस अभियान को शुरू करने वाला मध्यप्रदेश दूसरा राज्य है, इससे पहले कांग्रेस का ये फॉर्मूला गुजरात में लागू किया गया।

जानें क्या बोले सीएम मोहन यादव


सीएम डॉ. मोहन यादव ने लोकसभा से नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के पीएम मोदी को लेकर दिए बयान की निंदा की है। सीएम ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष का पद गरिमामय पद है, उनके प्रधानमंत्री को लेकर दिए इस तरह के बयान की उम्मीद नहीं थी। यही नहीं सीएम मोहन यादव ने राहुल पर तंज भी किया, उन्होंने कहा कि इस तरह की बयानबाजी से पता चलता है कि वे अभी परिपक्व नहीं हैं…वे कब मैच्योर होंगे, इसीलिए वे पप्पू कहलाते हैं। …आखिर वह परिपक्व कब होंगे?

यहां पढ़ें राहुल गांधी का पूरा बयान

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर सीधा हमला बोला, उन्होंने कहा कि, 'ट्रंप का एक फोन आया और नरेंद्र तुरंत surrender हो गए - इतिहास गवाह है, यही BJP-RSS का character है, ये हमेशा झुकते हैं।

भारत ने 1971 में अमेरिका की धमकी के बावजूद पाकिस्तान को तोड़ा था। कांग्रेस के बब्बर शेर और शेरनियां Superpowers से लड़ते हैं, कभी झुकते नहीं।'

सीएम ने कहा- इस तहर वे अपनी ही इज्जत खराब करते हैं

सीएम ने आगे कहा कि, नेता प्रतिपक्ष मर्यादा छोड़ कर जिस भाव से बोलते हैं वह न केवल उनकी इज्जत खराब करते हैं, बल्कि देश के संस्कार के विरुद्ध भी बात करते हैं।

उन्हें माफी मांगना चाहिए

सीएम मोहन यादव ने कहा कि, राहुल गांधी पहले बुद्धि का सृजन कर लें…
प्रधानमंत्री जी के बारे में बोले गए राहुल गांधी के वक्तव्य के लिए उनको तुरंत माफी मांगना चाहिए।

वीडी शर्मा भी भड़के

वीडी शर्मा ने भी राहुल गांधी के इस बयान की निंदा की है, उन्होंने राहुल के 'नरेंद्र-सरेंडर' बयान पर कहा कि ये उनका मानसिक दिवालियापन है।

Updated on:
04 Jun 2025 04:49 pm
Published on:
04 Jun 2025 03:52 pm
Also Read
View All

अगली खबर