भोपाल

एमपी में SIR में सन 2003 की झंझट पर कांग्रेस की बड़ी कवायद

SIR- कांग्रेस ने कार्यकर्ताओं और मतदाताओं के लिए वीडियो किया, चुनाव आयोग ने भी ली बैठक

2 min read
Nov 14, 2025
SIR में सन 2003 की झंझट पर एमपी कांग्रेस की बड़ी कवायद (photo- सोशल मीडिया)

SIR- मध्यप्रदेश में विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision) यानि SIR की प्रक्रिया चल रही है। प्रारंभिक दिक्कतों के बाद काम कुछ रफ़्तार पकड़ने लगा है। शुक्रवार को संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राम प्रताप सिंह जादौन ने सभी जिलों के उप जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ निर्वाचन सदन भोपाल से वर्चुअल बैठक कर काम की प्रगति की समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने सभी ईआरओ से अपने सुपरवाइजर व बीएलओ से लगातार संवाद कर शंकाओं और समस्याओं का निराकरण करने को कहा। इससे पहले कांग्रेस ने कार्यकर्ताओं और मतदाताओं के लिए बड़ी कवायद की। पार्टी ने बाकायदा वीडियो जारी कर सन 2003 की मतदाता सूची की झंझट सुलझाने का तरीका बताया।

संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राम प्रताप सिंह जादौन ने ईआरओ से गणना पत्रक के डिजिटलीकरण में भी तेजी लाने को कहा। उन्होंने एसआईआर में सहयोग के लिए वालेंटियर्स की मदद लेने और नेटवर्क की समस्या आने पर विशेष प्रयास की जरूरत जताई।

ये भी पढ़ें

एमपी के 8 शहरों में जल्द दौड़ेंगी 972 बसें, केंद्रीय शहरी कार्य मंत्रालय की मिली मंजूरी

मतदाता टोल फ्री नंबर 1950 पर करें कॉल

संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राम प्रताप सिंह जादौन ने कहा कि एसआईआर से संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए मतदाता टोल फ्री नंबर 1950 पर कॉल कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। मतदाता की सुविधा के लिए सभी जिलों के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय और ईआरओ कार्यालय में हेल्प डेस्क बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ये हेल्प डेस्क सुबह 8 से रात 8 बजे तक नियमित रूप से संचालित किए जाएं।

SIR पर कांग्रेस भी सक्रिय

विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision) यानि SIR पर कांग्रेस भी सक्रिय है। पार्टी, मध्यप्रदेश के हरेक पात्र नागरिक का मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की बात कह रही है। इसके लिए एमपी कांग्रेस ने मतदाताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं की सुविधा के लिए एक वीडियो जारी किया।

SIR की प्रक्रिया में आम वोटर्स को सबसे ज्यादा दिक्कत 2003 की मतदाता सूची में नाम नहीं रहनेवाले प्रावधान पर आ रही है। प्रदेशभर में ऐसे हजारों वोटर्स परेशान हो रहे हैं। कांग्रेस ने अपने वीडियो में खासतौर पर इन मतदाताओं को सूची में अपना नाम जुड़वाने का तरीका सुझाया है। पार्टी ने स्पष्ट किया है कि जिन वोटर्स के नाम वर्तमान में तो हैं लेकिन 2003 की मतदाता सूची में मां-पिता या दादी-दादा में से किसी का भी नाम नहीं है, उन्हें तीन दस्तावेज़ प्रस्तुत करने होंगे। ऐसे वोटर्स को माता-पिता के जन्म प्रमाण पत्र और जन्म स्थान का प्रमाण तथा स्वयं का जन्म प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।

ये भी पढ़ें

एमपी के किसानों के लिए बड़ी खबर- गेहूं-धान नहीं खरीदेगी राज्य सरकार! भारी पड़ रहा आपूर्ति निगम का कर्ज

Published on:
14 Nov 2025 03:40 pm
Also Read
View All

अगली खबर