भोपाल

खुशखबरी: लाखों सरकारी शिक्षकों को मिलेगा चौथा समयमान वेतनमान, 7 हजार तक की बढ़ोत्तरी

MP Government Teacher Salary: मध्यप्रदेश के लाखों शिक्षकों को बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रस्ताव तैयार किया है, जिसके तहत शिक्षकों को चौथा समयमान वेतनमान मिलने का रास्ता साफ हो गया है।

less than 1 minute read
May 29, 2025
MP Government Teacher Salary increase (फोटो सोर्स: पत्रिका)

MP Government Teacher Salary: मध्यप्रदेशके लाखों शिक्षकों को बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रस्ताव तैयार किया है, जिसके तहत शिक्षकों को चौथा समयमान वेतनमान मिलने का रास्ता साफ हो गया है। आने वाले समय में ये प्रस्ताव कैबिनेट में लाया जा सकता है। अगर प्रस्ताव को मंजूरी मिलती है तो टीचरों के वेतन में भारी बढ़ोत्तरी होगी।

कैबिनेट मंजूरी का इंतजार

बता दें कि, प्रदेश के डेढ़ लाख से अधिक शिक्षकों को चौथा समयमान वेतनमान का लाभ देने के तैयारी तेज हो गई है। स्कूल शिक्षा विभाग ने इसके तहत प्रस्ताव तैयार कर कैबिनेट मंजूरी के लिए मुख्य सचिव कार्यालय भेज दिया है। मंजूरी मिलते ही शिक्षकों की सैलरी में 3 तीन हजार से लेकर सात हजार रुपए तक की बढ़ोतरी हो सकती है। कई विभागों में पहले ही चौथा समयमान वेतनमान लागू कर दिया गया है लेकिन शिक्षक इससे वंचित थे।

शिवराज सिंह चौहान ने की थी घोषणा

जानकारी के मुताबिक, मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री व वर्तमान केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह लाभदेने की घोषणा की थी। वहीं सामान्य प्रशासन, वित्त और स्कूल शिक्षा विभाग ने भी इस प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी थी। लेकिन बाद में विभाग ने शिक्षकों को क्रमोन्नति का हवाला देकर इससे वंचित कर दिया था।

Published on:
29 May 2025 02:09 pm
Also Read
View All

अगली खबर