MP Metro: मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (MPMRCL) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया को शुरू कर दिया। इस दिन तक कर सकते है आवेदन…
MP Metro:मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी की चाह रखने वालो के लिए खुशखबरी है। मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड(MPMRCL) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस भर्ती प्रक्रिया से 26 रिक्त पदों को भरा जाएगा। उम्मीदवार 17 जनवरी 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
यह आवेदन आपको MPMRCL की ऑफिसियल वेबसाइट Mpmetrorail.Com पर करना होगा। MPMRCL के अनुसार, इन पदों के लिए योग्य और अनुभवी उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। यह भर्ती कॉन्ट्रैक्ट आधार पर की जाएगी। इसमें नियुक्ति प्रारंभ में तीन साल के लिए होगी, जिसे जरुरत के हिंसा से बढ़ाया जा सकता है।
सीनियर सुपरवाइजर (वरिष्ठ पर्यवेक्षक)
ग्रेड I: 46,000 से 1,45,000 रुपये
ग्रेड II: 40,000 से 1,25,000 रुपये
सुपरवाइजर (पर्यवेक्षक)
ग्रेड I: 35,000 से 1,10,000 रुपये
ग्रेड II: 30,000 से 1,00,000 रुपये
पर्यवेक्षक/संचालन और पर्यवेक्षक/संचालन पद के लिए किसी भी इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री या डिप्लोमा या बीएससी ऑनर्स (भौतिकी/रसायन विज्ञान/गणित) या बीएससी (भौतिकी/रसायन विज्ञान/गणित) होना अनिवार्य है। वहीँ,वरिष्ठ पर्यवेक्षक/पर्यवेक्षक (सुरक्षा) के लिए किसी भी विषय में सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होना आवश्यक है।
उम्मीदवारों को पात्रता के प्रमाण के रूप में अपने आवेदन के ऑनलाइन जमा करने के दौरान इन दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।