
Shooting Incident: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में दिनदहाड़े फायरिंग की घटना से इलाके में हड़कंप मचा दिया है। यहां चिनौर थाना क्षेत्र के बनवार गांव इलाके गांव इलाके में खुलेआम 2 बदमाशों ने शिक्षक मनोज तिवारी के घर पर गोलीबारी शुरू कर दी। इस गोलीबारी में मनोज को गोली लग गई जिससे वह घायल हो गए। पुलिस को इस वारदात की सूचना दी गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, सुमित और पवन राणा ने शिक्षक मनोज तिवारी के घर पर गोलीबारी की। उनका निशाना उनके छोटे भाई भुवनेश तिवारी थे। भुवनेश पेट्रोल पंप के संचालक है। इस अचानक हुई गोलीबारी किसी तरह भुवनेश बच गए। भुवनेश के बड़े भाई मनोज तिवारी गोली की आवाज सुनकर घर से बाहर निकले तो आरोपियों ने उनके हाथ की ऊंगली पर गोली मार दी जिससे वह घायल हो गए। मनोज को पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।
भुवनेश ने इस वारदात की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने दोनों बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। इस मामले में एएसपी निरंजन शर्मा का बताया कि दोनों पक्षों के बीच विवाद की जड़ पूर्व में हुआ एक एक्सीडेंट है। जानकारी के मुताबिक, घायल मनोज ने पुलिस पर आरोपी सुमित और पवन राणा के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि दोनों हमलावर आदतन अपराधी है लेकिन, कई शिकायतों के बाद भी पुलिस उनपर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
Updated on:
04 Jan 2025 03:07 pm
Published on:
04 Jan 2025 03:06 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
