भोपाल

एमपी में 8 साल की बच्ची ने 5 साल की बच्ची को खूब मारा फिर मांग में लगाया सिंदूर और काटे बाल

MP NEWS: एक 5 साल की बच्ची को आठ साल की बच्ची ने बाथरूम में बंद करके डंडे से मारा, बाल और चोटी काटी, सिर में सिंदूर लगाया और चोट के निशान छिपाने के लिए आंख के नीचे काजल और लिपिस्टिक लगा दी। घ

less than 1 minute read
Jun 01, 2025
MP News (फोटो सोर्स: एआई जेनरेटेड)

MP NEWS: राजधानी भोपाल के कमलानगर थाना क्षेत्र के कोटरा सुल्तानाबाद में हैरान करने वाली घटना सामने आई है। एक 5 साल की बच्ची को आठ साल की बच्ची ने बाथरूम में बंद करके डंडे से मारा, बाल और चोटी काटी, सिर में सिंदूर लगाया और चोट के निशान छिपाने के लिए आंख के नीचे काजल और लिपिस्टिक लगा दी। घटना से लोग और पुलिस हैरान हैं।

निरूपा पांडे, थाना प्रभारी, कमला नगर के मुताबिक, पुलिस ने मौके पर देखा कि दोनों बच्चियां डरी थीं। दोनों की उम्र बहुत कम है। काउंसलिंग के बाद कार्रवाई की जाएगी।

बुजुर्ग महिला ने बचाया

पीड़ित बच्ची के पिता ने बताया है कि उनकी बेटी गुरुवार को पड़ोस की बच्ची के साथ खेल रही थी। शाम करीब 7 बजे नाबालिग बच्ची उनकी बेटी को अपने घर ले गयी और उसके साथ मारपीट की। बच्ची की चीखने पर मकान के नीचे रहने वाली बुजुर्ग महिला ने उसे बचाया। उसे छुपाने के लिए बाथरूम में बंद कर दिया था। घटना के दौरान घर पर कोई नहीं था।

कहीं ऐसे होते तो नहीं देखा: आसपास के लोगों ने आशंका जताई है कि संभवत: बच्ची ने घर या कहीं और तांत्रिक क्रिया देखकर इस तरह की वारदात को अंजाम दिया होगा।

एक्सपर्ट व्यू

संभवत: आरोपी बच्ची के साथ इस तरह की घटना की पूर्व में घटित हुई होगी। इसलिए उसने अपना गुस्सा बच्ची पर निकाला। मानसिक या शारीरिक शोषण की परिणति और घर के वातावरण में ऐसा बच्चे कर सकते हैं। बच्चे ऐसी स्थिति में बड़े पर गुस्सा नहीं निकाल सकते तो वे सॉफ्ट टार्गेट ढूंढते हैं।-रूमा भट्टाचार्य, मनोवैज्ञानिक

Published on:
01 Jun 2025 08:16 am
Also Read
View All

अगली खबर