MP News: मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र विकसित करने से जुड़ा मप्र महानगर क्षेत्र नियोजन व विकास अधिनियम विधेयक-2025 विधानसभा के इसी सत्र में लाए जाएगा। इसके पास होने के बाद सबसे पहले भोपाल और इंदौर को मेट्रोपॉलिटन रीजन बनाने का काम शुरू होगा।
MP News: मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र विकसित करने से जुड़ा मप्र महानगर क्षेत्र नियोजन व विकास अधिनियम विधेयक-2025 विधानसभा के इसी सत्र में लाए जाएगा। इसके पास होने के बाद सबसे पहले भोपाल और इंदौर को मेट्रोपॉलिटन रीजन(Bhopal Indore Metropolitan Region) बनाने का काम शुरू होगा। भोपाल रीजन में भोपाल, सीहोर, रायेसन, विदिशा और राजगढ़ तो इंदौर, उज्जैन, देवास और धार को मिलाकर इंदौर मेट्रोपॉलिटन बनाएंगे। ये बातें सीएम डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को कहीं। एक कार्यक्रम में सीएम ने कहा, इन क्षेत्रों में औद्योगिक विकास प्राथमिकता होगी। उद्योग-धंधे शुरू किए जाएंग।
इससे बड़े स्तर पर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। मुंबई, बैंगलूरु जैसे बड़े शहरों की तरह अलग-अलग हब विकसित करेंगे। इन क्षेत्रों के विकास के लिए 15 साल की कार्ययोजना बनेगी। यह काम मेट्रोपॉलिटन योजना(Bhopal Indore Metropolitan Region) समिति (एमपीसी) करेंगी। अफसरों को बिल संबंधी प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए हैं।
सीएम ने कहा, इंदौर में हुकुमचंद मिल के मजदूरों को 300 करोड़ रुपए दिलवाए हैं। 30 साल पुराना विवाद खत्म हुआ है। रतलाम की सज्जन और ग्वालियर की मिल के लिए भी इसी तरह के प्रयास कर रहे हैं।