mp news: लड़की के दोस्तों ने उसके पूर्व प्रेमी को झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर 10 लाख वसूले...लड़की को नहीं थी भनक...।
mp news: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। इस मामले में एक लव कपल के ब्रेकअप के बाद लड़की के दोस्तों ने बड़े ही शातिर ढंग से पूर्व प्रेमी को फंसाया और उससे लाखों रूपए ऐंठ लिए। आरोपी 5 लाख रूपये और मांगने लगे जिसके कारण पीड़ित युवक पुलिस थाने पहुंच गया जिसके बाद आरोपी युवकों की करतूत उजागर हुई। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर आरोपियों की तलाश कर रही है।
रायसेन के रहने वाले कपिल राजपूत का भोपाल की एक लड़की से लव अफेयर था। जनवरी के महीने में कपिल की शादी परिवारवालों ने कहीं और तय कर दी। जब ये बात उसकी प्रेमिका को पता चली तो उसने भोपाल के टीटी नगर थाने में प्रेमी कपिल के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी। केस आगे बढ़ता इससे पहले ही लड़की और कपिल में राजीनामा हो गया और मामला खत्म हो गया। लेकिन इसके बाद युवती के दोस्तों ने एक शातिर प्लान बनाया।
राजनीमा के दौरान युवती के साथ उसके दो दोस्त जितेन्द्र धाकड़ और विमलेश पटेल थे। राजीनामा होने के बाद इन दोनों ने एक शातिर प्लान बनाया और कपिल को फोन कर झूठे रेप केस में फंसाने की धमकी देकर 10 लाख रूपये की डिमांड की। कपिल डर गया और किसी तरह पैसों का इंतजाम किया। इसके बाद जितेन्द्र ने उसे पैसे लेकर भोपाल में पुलिस कंट्रोल रूम की पार्किंग में बुलाया और अपने एक साथी को भेजकर पैसे ले लिए। आरोपी 10 लाख रूपये लेने के बाद कपिल से 5 लाख रूपए और मांगने लगे जिसके कारण उसने टीटीनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई।
कपिल की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच की तो पता चला कि जिस लड़की यानी पूर्व प्रेमिका के नाम पर दोनों आरोपी कपिल को डरा रहे थे उसे तो आरोपियों के मंसूबों की भनक तक नहीं है। वो पूरी तरह से आरोपी दोस्ती की करतूत से अंजान निकली। जिसके चलते पुलिस ने युवती को आरोपी नहीं बनाया है और उसके दो दोस्तों जितेन्द्र धाकड़ और विमलेश पटेल के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश कर रही है।