भोपाल

हार्ट अटैक आते ही सड़क पर मरता छोड़ा, मौत, दोस्ती की दर्दनाक कहानी

MP News: मुसीबत में जब कोई साथ नहीं होता, तब दोस्त दीवार बनकर खड़ा हो जाता है। लेकिन राजधानी भोपाल में इससे उलट दो दोस्त ने ही बीमार युवक को मौत के मुहाने पर पहुंचा दिया...

less than 1 minute read
Nov 25, 2024

MP News: मुसीबत में जब कोई साथ नहीं होता, तब दोस्त दीवार बनकर खड़ा हो जाता है। लेकिन राजधानी भोपाल में इससे उलट दो दोस्त ने ही बीमार युवक को मौत के मुहाने पर पहुंचा दिया। पहले दोस्त के साथ पार्टी की, फिर शानू सईद को हार्ट अटैक आया तो दो दोस्तों जाकिर और अरशद ने उसे बाइक से चार किमी घुमाया और फिर मरने के लिए शराब ठेके के सामने छोड़ गए। वह जमीन पर पड़ा रहा और आखिरकार तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया।

डॉक्टरों का कहना है, समय रहते यदि अस्पताल ले जाते तो उसकी जान बच सकती थी। आरोपियों ने पूछताछ में कहा, तबीयत बिगड़ी तो वे घबरा गए थे। इसलिए छोड़ आए। घटना 18 नवंबर की है। मामला रविवार को तब खुला, जब घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया। पुलिस ने दोनों पर गैर-इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है।

ये है मामला

गौतमनगर के करीमबक्श कॉलोनी का शानू सईद (45) मो. अरशद (45), जाकिर (35) के साथ सूखी सेवनिया गया था। तीनों ने शराब पी। खाना खाया। इसी बीच शानू को हार्ट अटैक आया। सांस फूलने लगी। जाकिर और अरशद ने उसे बाइक पर बीच में बैठाया, निशातपुरा में शराब ठेके के पास मरता छोड़ आए।

सीसीटीवी फुटेज ने खोला राज

शानू के मौत की सूचना पुलिस को हमीदिया अस्पताल से मिली तो जांच शुरू हुई। इस बीच परिजनों ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज दी। इसमें जाकिर और अरशद शानू को तड़पती हालत में छोड़कर जाते नजर आए। शानू ई-रिशा चलाता था। बाइक पर बैठने के दौरान उसके पैर भी घिसटते रहे। उसका अंगूठा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

Published on:
25 Nov 2024 08:34 am
Also Read
View All

अगली खबर