MP News: मध्यप्रदेश सरकार की ओर से सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए एक योजना शुरु की गई है। जिसके तहत छात्र फ्री में ग्रेजुएशन की पढ़ाई करेंगे।
MP News: मध्यप्रदेश सरकार की ओर से सामान्य वर्ग के गरीब छात्रों के लिए एक नई योजना शुरु की गई है। जिसके तहत ग्रेजुएशन की पढ़ाई विद्यार्थियों को फ्री में कराई जाएगी। जिसका पूरा खर्च सरकार उठाने जा रही है। इसके लिए सरकार के द्वारा कुछ नियम और गाइडलाइन बनाई गई है।
बता दें कि मध्यप्रदेश सरकार की ओर से सामान्य वर्ग के गरीब छात्रों के लिए महत्वाकांक्षी योजना शुरू की गई है। जिसके तहत मोहन सरकार ग्रेजुएशन की पढ़ाई फ्री में कराने जा रही है। इसके लिए सरकार की ओर कुछ नियम एवं शर्तें रखी गई है।
इस योजना का लाभ लेने के लिए विद्यार्थियों को मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना जरूरी है। इसके अलावा सामान्य वर्ग का विद्यार्थी भी होना चाहिए। वहीं इसमें एक जरूरी ध्यान देने लायक बात यह है कि 12वीं न्यूनतम 60 परसेंट से पास होना जरूरी है।
इसके अलावा जिन विद्यार्थियों के अभिभावकों की वार्षिक आय 54 हजार से ज्यादा नहीं होगी। उन्हें इस विक्रमादित्य योजना का लाभ दिया जाएगा। यह सुविधा शासकीय और अनुदान अशासकीय महाविद्यालय में ग्रेजुएशन करने वाले छात्रों को यह सुविधा दी जाएगी।
विक्रमादित्य योजना के तहत सरकार गरीबी रेखा के नीचे वाले सामान्य वर्ग के छात्रों को ग्रेजुएशन फ्री में कराएगी। इसके लिए सरकार की ओर से छात्रों को 2500 रुपए सलाना दिए जाएंगे।
तय तारीख में हर साल स्कॉलरशिप के पोर्टल http://scholarshipportal.mp.nic.in पर आवेदन प्रक्रिया शुरु की जाती है। इसके लिए संबंधित महाविद्यालय के प्रिंसिपल जानकारी देते हैं। बाद में प्रिंसिपल की मंजूरी के बाद बैंक खाते में पैसे जमा कराए जाते हैं।
बता दें कि, सरकार की ओर से चलाई जा रही इस योजना का उद्देश्य केवल सामान्य वर्ग के गरीब बच्चों को शिक्षा के प्रोत्सिहत करना है।