भोपाल

MCU लोकपाल की पोस्ट से मचा बवाल, लिखा- हिंदू के हाथों कांग्रेस मिटेगी

MP News: मध्यप्रदेश के भोपाल में स्थित एमसीयू के लोकपाल के खिलाफ एनएसयूआई ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

less than 1 minute read
Jan 19, 2025

MP News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय के लोकपाल बड़ी मुश्किलों में फंसते हुए नजर आ रहे हैं। लोकपाल ओमप्रकाश सुनरया के खिलाफ छात्र संगठन एनएसयूआई ने रातीबड़ थाने में शिकायक दर्ज कराई है।

दरअसल, लोकपाल ओमप्रकाश सुनराया ने सोशल मीडिया अकाउंट पर लोकसभा प्रतिपक्ष राहुल गांधी, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और कांग्रेस पार्टी पर अनर्गल पोस्ट की है। जिसके चलते एनएसयूआई ने उनके खिलाफ भड़काऊ बयानबाजी और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है। एनएसयूआई की ओर से रातीबड़ थाने में शिकायत पत्र देकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है।

एनएसयूआई ने किया विरोध

एमसीयू के एनएसयूआई प्रभारी तनय शर्मा ने कहा कि मामले की जांच हो और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। लोकपाल को नेताप्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी से माफी मांगनी चाहिए। आगे शर्मा ने स्पष्ट किया कि वह लोकतांत्रिक व्यवस्था और सभी संवैधानिक संस्थाओं का सम्मान करते हैं, लेकिन अगर कोई सार्वजनिक पद पर रहते हुए इस तरह का गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार करता है, तो इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।

Updated on:
19 Jan 2025 06:46 pm
Published on:
19 Jan 2025 06:39 pm
Also Read
View All

अगली खबर