mp news: मेडिकल कॉलेज के भवन निर्माण का काम तेजी से जारी है। इसके साथ कॉलेजों के लिए मेडिकल टीचर्स और अन्य स्टाफ की भर्तियां भी जारी हैं।
mp news: मध्यप्रदेश में इस साल चार नए मेडिकल कॉलेज शुरू करने की तैयारी चल रही है। यह नए मेडिकल कॉलेज राजगढ़, बुधनी, मंडला और श्योपुर में शुरू होंगे। इनके भवन निर्माण का काम तेजी से जारी है। इसके साथ कॉलेजों के लिए मेडिकल टीचर्स और अन्य स्टाफ की भर्तियां भी जारी हैं। इन नए मेडिकल कॉलेजों को 150-150 सीटों के साथ शुरू करने की तैयारी की जा रही है।
अभी 17 शासकीय और 13 निजी सहित कुल 30 मेडिकल कॉलेज हैं। पिछले वर्ष से 12 जिलों में पीपीपी मोड पर मेडिकल कॉलेज शुरू करने की प्रक्रिया भी जारी है। लेकिन इनके भवन निर्माण और अन्य कामों में अभी समय लगने की संभावना है। इसलिए इनके अगले साल तक ही शुरू होने की संभावना है।
चिकित्सा शिक्षा संचालक डॉ. एके श्रीवास्तव के अनुसार वर्ष 2024-25 के सत्र से मंदसौर, नीमच और सिवनी में तीन नए मेडिकल कॉलेज शुरू किए गए हैं। अब चार नए मेडिकल कॉलेजों के भवन बनकर लगभग तैयार हो गए हैं। इसलिए इन्हें इसी सत्र से शुरू करने की तैयारी की जा रही है। अन्य जिलों के मेडिकल कॉलेजों के भवन निर्माण में भी तेजी लाने के लिए कहा गया है।
ये भी पढ़ें: साल 2025 में बंद हो जाएंगे 3 तरह के बैंक अकाउंट
भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, रीवा, शहडोल, सागर, विदिशा, रतलाम, दतिया, खंडवा, शिवपुरी, छिंदवाड़ा, सतना, सिवनी, मंदसौर, नीमच।