भोपाल

एमपी में अब होंगे ट्रांसफर, मोहन यादव सरकार का बड़ा फैसला

mp news: मध्यप्रदेश में ट्रांसफर से बैन हटने का इंतजार कर रहे सरकारी अधिकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर...।

2 min read
Jan 24, 2025

mp news: मध्यप्रदेश में पिछले दो साल से ट्रांसफर पर बैन लगा हुआ है ऐसे में बहुत से सरकारी अधिकारी और कर्मचारी लंबे समय से ट्रांसफर पर से बैन हटने के इंतजार में हैं। अब इन अधिकारी-कर्मचारियों के लिए जरूरी खबर है। खरगोन के महेश्वर में हुई मोहन यादव कैबिनेट की अहम बैठक में तबादलों को लेकर भी फैसला लिया गया है। जिसके बाद अब प्रदेश में एक बार फिर से तबादले हो सकेंगे।

अब होंगे तबादले..

महेश्वर में हुई मोहन यादव सरकार की कैबिनेट बैठक में फैसला लिया गया है कि तबादला नीति बाद में लाई जाएगी लेकिन मंत्री अपने संबंधित विभाग में तबादले कर सकेंगे। विशेष परिस्थितियों में मंत्रियों को तबादले करने के पावर दिए गए हैं। विशेष परिस्थितियों में ही सही लेकिन अब मंत्रियों को तबादले का पावर मिलने से उन सरकारी अधिकारी-कर्माचारियों की उम्मीद जागी है जो लंबे समय से ट्रांसफर कराने के लिए प्रयास कर रहे थे।

17 धार्मिक स्थलों पर शराबबंदी का फैसला

कैबिनेट बैठक में प्रदेश के 17 धार्मिक स्थलों पर शराबबंदी के फैसले पर भी मुहर लगेगी। कैबिनेट बैठक के बाद सीएम मोहन यादव ने खुद कैबिनेट के फैसलों की जानकारी दी। इन स्थलों पर होगी शराबबंदी..

-- उज्जैन नगर निगम क्षेत्र में पूरी तरह से शराबबंदी रहेगी।

-- दतिया नगर पालिका क्षेत्र में पूर्ण रूप से शराबबंदी रहेगी।

-- पन्ना नगर पालिका क्षेत्र में पूर्ण रूप से शराबबंदी रहेगी।

-- मंडला नगर पालिका

-- मुलताई नगर पालिका

-- पशुपतिनाथ की नगरी मंदसौर

-- मैहर माता की नगरी मैहर नगर पालिका क्षेत्र शराब की दुकानों से पूरी तरह मुक्त होंगी।

-- मां पीताम्बरा पीठ के क्षेत्र दतिया नगर पालिका

-- ओमकारेश्वर की नगर परिषद

-- महेश्वर की नगर परिषद

-- मंडलेश्वर के नगगर परिषद

-- ओरछा नगर परिषद

-- चित्रकूट के नगर परिषद

-- अमरकंटक नगर परिषद

-- सलकनपुर ग्राम पंचायत में स्थित सलकनपुर माता मंदिर के चलते यहां से भी शराबबंदी करने का फैसला किया है।

-- बरमान कला ग्राम पंचायत, लिंगा ग्राम पंचायत, बरमान खुर्द ग्राम पंचायत

-- कुंडल पुर ग्राम पंचायत और बांदकपुर ग्राम पंचायत से भी शराब की बिक्री बंद करेंगे।

Updated on:
24 Jan 2025 03:56 pm
Published on:
24 Jan 2025 03:55 pm
Also Read
View All

अगली खबर