भोपाल

‘अभिषेक तुम्हें एक कहां 4-5 गर्लफ्रेंड चाहिए…मुझे कुछ हो जाए तो रिश्तेदारों को…’

mp news: पति से परेशान नवविवाहिता ने पुल से तालाब में लगाई छलांग, अस्पताल में इलाज जारी...।

3 min read
Mar 26, 2025

mp news: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक नवविवाहिता ने भदभदा पुल से तालाब में कूदकर खुदकुशी करने की कोशिश की। रास्ते से गुजर रहे लोगों ने जब महिला को तालाब में कूदते देखा तो पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने तुरंत नवविवाहिता को तालाब से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। पुल से कूदने से कुछ देर पहले ही नवविवाहिता ने अपने वॉट्सएप पर कुछ स्टेटस लगाए थे जिसमें उसने पति से प्रताड़ित होने के साथ ही पति को जमकर कोसा है।

पुल से तालाब में लगाई छलांग


शिवनगर कॉलोनी नीलबड़ में रहने वाली 25 साल की नवविवाहिता ने मंगलवार की रात करीब 9 बजे भदभदा पुल से खुदकुशी करने के इरादे से तालाब में छलांग लगा दी। नवविवाहिता के कूदते ही गस्त कर रहे पुलिसकर्मियों ने गोताखोरों की मदद से उसे तालाब से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला कि नवविवाहिता की शादी साल 2022 में आष्टा के रहने वाले अभिषेक नाम के युवक से हुई थी। शादी के बाद से ही पति व ससुराल वाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे। पति को पहले कुछ पैसे भी नवविवाहिता के परिजन ने दिए थे लेकिन वो फिर से पैसे मांग रहा था और पत्नी के साथ मारपीट की थी जिसके कारण नवविवाहिता करीब 8 महीने से अपने मायके में ही रह रही थी।



वॉट्सएप पर लगाए स्टेट्स..

नवविवाहिता ने डैम में कूदने से पहले अपने वॉट्सएप पर कुछ स्टेटस लगाए थे जिसमें उसने अपना दर्द बयां किया है। अपने एक स्टेटस में उसने लिखा है- "मुझे लोगों से एक ही बात कहनी है कि अपनी लड़की की शादी बहुत सोच समझ कर करना। यदि उनकी जिंदगी नरक करना हो तो ही शादी करना। यदि महानरक करना हो तो मेरे पति अभिषेक से करना।" उसने आगे लिखा- "भैया, कभी मुझे कुछ हो जाए तो रिश्तेदारों को एक कप चाय तक मत पिलाना, न ही कोई न्यौता करना, अगर ये लोग आए तो मेरी आत्मा को आग में जलाने के समान होगा, कभी भी सुकून नहीं मिलेगा मुझे, इससे अच्छा 11 भूखे लोगों को खाना खिला देना।"

'अभिषेक तुम्हें एक कहां 4-5 गर्लफ्रेंड चाहिए'


एक स्टेटस में नवविवाहिता ने अपने पति पर अन्य लड़कियों के साथ संबंध रखने और उसे लगातार प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। उसने स्टेटस में लिखा, "अभि जी (पति अभिषेक) तुमने कभी मेरे प्यार को समझा ही नहीं, मैं रोती रही और तुम मुझे रोते देख हंसते रहे, कितनी बार तुम्हें समझाया, पर तुम नहीं समझे, दूसरी लड़कियों के चक्कर में रहे, सोचा आज नहीं तो कल सुधर जाओगे, पर तुम आखिरी प्यार हो, जिस दिन तुमसे दूर जाऊंगी तुम तो उस दिन दूसरी शादी कर लोगे। आज मम्मी दूसरी शादी का बोलती हैं तो रोना आ जाता है, पर तुम्हें क्या, तुम्हें तो एक गर्लफ्रेंड कहां चाहिए, 4-5 चाहिए।"

Published on:
26 Mar 2025 09:20 pm
Also Read
View All

अगली खबर