भोपाल

एमपी में अब वॉटर सैंपल की ‘जियो टैगिंग’, ऑनलाइन होगी रिपोर्ट

MP News: दूषित पानी को लेकर एमपी सरकार का सख्त कदम, प्रदेश भर में शुरू किया स्वच्छ जल अभियान, पानी के सैंपल की जांच में गड़बड़ियां रोकने को लेकर सरकार की बड़ी तैयारी...

less than 1 minute read
Jan 15, 2026
MP News Geo tagging of water sample report will be online(photo: Freepik)

MP News: सरकार ने प्रदेश में स्वच्छ जल अभियान की शुरुआत की है। इसके लिए अब तकनीकी की मदद ली जा रही है। नगरीय विकास विभाग घरों में सप्लाई होने वाले पेयजल की लगातार सैंपलिंग के साथ अब जांच में गड़बडिय़ां रोकने के लिए सैंपल की जिओ टैग मैपिंग भी करने का फैसला लिया है।

ये भी पढ़ें

5 साल का प्रेम और बागेश्वर धाम में समलैंगिकों ने रचा ली शादी, परिजनों के हंगामे का VIDEO Viral

सैंपल का जियो टैग फोटो मोबाइल ऐप से होगा अपलोड

सैंपल लेने वाले अमले को जियो टैग फोटो मोबाइल ऐप से अपलोड करना होगा। इसी प्रकार रिपोर्ट भी लैब से ऑनलाइन ही जारी करनी होगी। पूरी रिपोर्टिंग सॉफ्टवेयर आधारित सिस्टम से ही होगी। नगरीय प्रशासन आयुक्त संकेत भोंडवे ने बताया कि पानी की टंकी की सफाई के बाद जियो टैग फोटो अपलोड करना होगा। इससे डेटा हर समय ऑनलाइन उपलब्ध रहेगा। ऐसे में सह्रश्वलाई व्यवस्था की मॉनीटरिंग आसान और सख्त होगी। आयुक्त के अनुसार, पूरे प्रदेश में जलप्रदाय और सीवेज पाइपलाइनों के सुधार का कार्य जारी है। निकायों को ऑनबोर्ड कर उनके लॉगिन बनाए हैं। इससे लिए अमले को प्रशिक्षित भी कर रहे हैं।

चरण 28 फरवरी तक

स्वच्छ जल अभियान का पहला चरण 28 फरवरी तक चलेगा। इसके बाद 1 मार्च से 31 मई तक दूसरा शुरू होगा। पूरे प्रदेश में सतही और भू-जल पेयजल स्रोतों की परखी जाएगी। सभी जल शोधन संयंत्र, पेयजल संग्रहण की टंकी, वितरण प्रणाली से प्रदाय किए जाने वाले जल की गुणवत्ता का परीक्षण किया जाएगा। टंकियों की सफाई की जाएगी।

जियो टैग मैपिंग से करेंगे निगरानी

जियो टैग मैपिंग से स्पष्ट होगा कि सैंपल कहां से लिया गया और किसने लिया, किस लैब में जांच कराई गई और रिपोर्ट क्या रही। इसे मोबाइल ऐप के माध्यम से सभी देख सकेंगे। इससे सैंपलिंग में किसी प्रकार की गड़बड़ी की आशंका नहीं रहेगी।

ये भी पढ़ें

65 करोड़ का आउटसोर्स कर्मी टेंडर रद्द, बड़ा एक्शन

Updated on:
15 Jan 2026 01:21 pm
Published on:
15 Jan 2026 01:20 pm
Also Read
View All

अगली खबर