MP News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शिव यात्रा का शुभारंभ किया।
MP News: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर केंद्रीय कृषि मंत्री और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित बड़वाले महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद शोभायात्रा में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि दुनिया में जिसे सब ठुकरा दें, उसे अपनाते हैं भगवान भोले शंकर।
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अद्भुत हैं भगवान भोले शंकर! दुनिया में जिसे सब ठुकरा दें, उसे भी अपनाते हैं भगवान भोले शंकर। चाहे भूत हो, प्रेत हो, पिशाच हो, देवता हो, मानव हो या साधारण जन,सभी पर उनकी कृपा और आशीर्वाद बरसता है। इस दौरान उनके साथ कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग, सांसद आलोक शर्मा और महापौर मालती राय मौजूद रही।
पूर्व सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्त करते हुए लिखा है कि आज महाशिवरात्रि के इस पावन अवसर पर, जब संपूर्ण सृष्टि भगवान शिव की उपासना में लीन है, हमारी सनातन परंपराओं का अनुसरण करते हुए बड़े बेटे कार्तिकेय के विवाह की मंगलमयी रस्मों का शुभारंभ हुआ। भगवान शिव और माता पार्वती के आशीर्वाद से हमने सपरिवार अपने निवास पर पूजन-अर्चन कर कार्तिकेय के शुभ विवाह के सानंद संपन्न होने की प्रार्थना की। आज सलकनपुर में बिजासन माता की पूजा अर्चना के साथ गृह ग्राम जैत में माता पूजन, कुल देवता पूजन, नर्मदा पूजन और हरदौल पूजन कर विवाह की अन्य रस्में प्रारंभ होंगी।