MP News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित एक निजी स्कूल की बिल्डिंग से छात्रा ने छलांग लगा दी।
MP News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से बड़ा मामला सामने आया है। जहां कार्मल स्कूल में पढ़ने वाले कक्षा छठवीं की छात्रा स्कूल की पहली मंजिल से कूद गई। जिसके चलते उसके हाथ और पैर में फ्रैक्चर आए हैं। कमर में भी चोट आई है। वह शनिवार को स्कूल परीक्षा देने पहुंची थी।
इस घटना के बाद स्कूल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आनन-फानन में शिक्षकों ने तुरंत छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया। स्कूल प्रबंधन के द्वारा पुलिस को भी मौके पर जानकारी दी। जिसके बाद गोविंदपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई।
घायल छात्रा को इलाज के लिए पिपलानी स्थित निजी बालाजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीटी स्कैन सहित दूसरी जांच चल रही हैं। फिलहाल छात्रा खतरे से बाहर है। जानकारी के अनुसार, वह 5 बहनों में सबसे छोटी थी।