भोपाल

एमपी को 3 नई ट्रेनों की सौगात, रीवा, जबलपुर और ग्वालियर से चलेंगी..

mp news: जून के महीने से चलेगीं तीनों नई ट्रेनें, रेल मंत्री ने वीसी में मीडिया को दी जानकारी, एक दो दिन में जारी होगा पूरा नई ट्रेनों का टाइम टेबिल..।

less than 1 minute read
May 29, 2025
एमपी को तीन नई ट्रेनों की सौगात। फोटो सोर्स- पत्रिका/ani)

mp news: मध्यप्रदेश के रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। मध्यप्रदेश को रेल मंत्रालय ने तीन नई ट्रेनों की सौगात दी है। ये तीनों नई ट्रेनें अगले महीने यानी जून के महीने से चलेगीं। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को एमपी को तीन नई ट्रेनों की सौगात मिलने की जानकारी मीडिया को दी है। इसके साथ ही बुधवार को सीसीईए की बैठक में मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र को मिली भारतीय रेल में दो मल्टीट्रैकिंग परियोजनाओं की मंजूरी पर भी उन्होंने जानकारी दी।

एमपी को मिली तीन नई ट्रेनें

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीडिया से बात करते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि मध्यप्रदेश को तीन नई ट्रेनों को सौगात मिली है। तीनों नई ट्रेनें जून के महीने में शुरु होंगी। जो तीन नई ट्रेनें चलाई जाएंगी उनमें पहली रीवा-जबलपुर-पूना, दूसरी जबलपुर-बालाघाट-रायपुर और तीसरी ग्वालियर-भोपाल-बेंगलुरू हैं। इन तीनों ट्रेनों का टाइम टेबिल तैयार कर लिया गया है जो कि दो से तीन दिन में जारी कर दिया जाएगा।

रतलाम-नागदा तीसरी-चौथी रेल लाइन को मंजूरी

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रतलाम-नागदा तीसरी और चौथी रेल लाइन को मंजूरी के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंन बताया कि रतलाम-नागदा तीसरी-चौथी रेल लाइन का काम 2030 तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके साथ ही कटनी में चल रही रेल लाइन दोहरीकरण योजना को लेकर रेल मंत्री ने बताया कि इस काम को इसी साल पूरा कर लिया जाएगा।

Published on:
29 May 2025 05:04 pm
Also Read
View All

अगली खबर