भोपाल

पत्रिका की खबर के बाद ऊर्जा मंत्री की दो टूक…जो काम नहीं कर रहे बदल दो उन्हें

MP News: पत्रिका समाचार पत्र में लगातार प्रकाशित बिजली कंपनियों के लापरवाही के कारनामों की खबरों पर मध्य प्रदेश ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने लिया संज्ञान, बोले- जो काम नहीं कर रहे बदल दो उन्हें...

less than 1 minute read
Jun 18, 2025
Energy Minister MP Pradhuman Singh Tomar(फोटो सोर्स: एक्स)

MP News: मध्य प्रदेश के कई क्षेत्रों में 12 और 13 जून को घंटों बत्ती गुल रही। इंदौर के गोयल नगर समेत कई क्षेत्रों में 20 से 21 घंटे तक अंधेरा रहा। पर्याप्त मैनपावर और उपकरणों की कमी से पसरे अंधेरे को पत्रिका ने उजागर किया तो ऊर्जा मंत्री हरकत में आए। मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी इंदौर के एमडी को मैनपावर व उपकरणों की कमी दूर करने को कहा। मेंटेनेंस के बाद ट्रिपिंग क्यों हो रही? रहवासी संघ व जन प्रतिनिधियों से संपर्क में रहें।

इतनी ट्रिपिंग...यह गंभीर है

मंत्री ने कंपनियों से कहा, मानसून शुरू हो रहा है, इसके पहले इतनी ट्रिपिंग...यह गंभीर है। जहां जरूरी है, वहां एफओसी की संख्या बढ़ाएं। जो अफसर काम नहीं कर रहे, उन्हें बदल दें। वे वीडियो कॉन्फ्रेंस से तीनों बिजली कंपनियों के क्षेत्र में आपूर्ति, ट्रिपिंग, उपभोक्ताओं को परेशानी व अन्य काम की समीक्षा कर रहे थे।

ऊर्जा मंत्री ने ये भी कहा

कंपनियों के जो अफसर ठीक से काम नहीं कर रहे, उनकी जगह सक्षम जूनियर को जिम्मा दें।

क्षेत्र का लगातार भ्रमण करें। टूर प्रोग्राम की जानकारी एडवांस भेजें। सीएम हेल्पलाइन की शिकायत-ट्रिपिंग, मेंटेनेंस देखें।

जिन शिकायतों का समाधान 4 घंटे में हुआ, जानकारी दें। सोचें मेंटेनेंस 4 घंटे से कम में संभव है।

बिजलीकर्मियों से दुर्व्यवहार व मारपीट की घटना पर कार्रवाई करें।

बड़ी घटना हुई तो उसका फोटो व कार्रवाई सोशल मीडिया में दें।


Published on:
18 Jun 2025 08:25 am
Also Read
View All

अगली खबर