19 जुलाई 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

सिर्फ लव ट्राइंगल नहीं है, मेघालय पुलिस को हजम नहीं हो रही सोनम की कहानी

Megha;aya Murder Case: सभी आरोपियों ने गुनाह कबूल लिया, लेकिन मेघालय डीजीपी को हत्या के रीक्रिएशन के बाद भी प्रेम त्रिकोण में राजा की हत्या की बात हजम नहीं हो रही। मेघालय डीजीपी इदाशिशा नोंग्रांग बोलीं, आरोपियों के बताए गए मकसद से कहीं आगे कुछ और है, जो अब तक हुई जांच में सामने नहीं आ पा रहा...

Meghalaya Murder Case (फोटो सोर्स: पत्रिका)
Meghalaya Murder Case (फोटो सोर्स: पत्रिका)

Megha;aya Murder Case: ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी (30) की शिलांग में हुई हत्या में मेघालय पुलिस ने आरोपी पत्नी सोनम और प्रेमी राज कुशवाह समेत पांच को गिरफ्तार तो कर लिया। सभी आरोपियों ने गुनाह भी कबूल लिया, लेकिन मेघालय डीजीपी को प्रेम त्रिकोण में राजा की हत्या की बात हजम नहीं हो रही। मेघालय डीजीपी इदाशिशा नोंग्रांग बोलीं, आरोपियों के बताए गए मकसद से कहीं आगे कुछ और भी है। यह सिर्फ प्रेम त्रिकोण में हत्या का मामला नहीं लगता। जांच टीम का भी ऐसा ही विश्वास है।

जांच के कई सिरे

उन्होंने कहा, जांच आगे बढ़ रही है। जांच के कई सिरे ऐसे हैं, जिन्हें व्यवस्थित रूप से जोड़ा जा रहा है। हमारे पास पर्याप्त सबूत है। पुलिस कोर्ट में फूलप्रूफ केस पेश करेगी। तय समय में चार्जशीट दाखिल करेगी। आरोपियों की अतिरिक्त रिमांड की मांग का भी प्रयास करेगी। इस बीच शिलांग के जिस वेई सॉडोंग फॉल पार्किंग में हत्या हुई।

सोनम के सिग्नल देते ही राजा की हत्या

वहां मंगलवार को पुलिस ने वारदात का रीक्रिएशन किया। कड़ी सुरक्षा में सोनम समेत पांचों आरोपियों को पुलिस घटनास्थल पर ले गई। यहां वह सब दोहराया, जैसा वारदात वाले दिन हुआ था। यहां सोनम ने सिग्नल देते हुए आरोपियों से कहा था- फिनिश द जॉब। सिग्नल मिलते ही आरोपियों सोनम के प्रेमी राज कुशवाह के साथी विशाल चौहान, आकाश राजपूत, आनंद कुर्मी ने राजा के पीछे डाओ से वार कर हत्या की थी। हालांकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सिर पर दो बार वार होने से मौत की बात सामने आई।

इंदौर पहुंची शिलांग पुलिस

शिलांग पुलिस इंदौर भी पहुंची। राजा के परिवार से संपर्क किया। टीम पहले देवास नाका में हीराबाग कॉलोनी के उस फ्लैट में गई, जहां हत्या के बाद सोनम छिपी थी। यहीं से वह पुलिस जांच से लेकर राजा के अंतिम संस्कार की जानकारी ले रही थी। पुलिस ने फ्लैट की सर्चिंग की। फ्लैट के सामने कार शोरूम का वर्कशॉप है। यहां लगे कैमरे की जद में सोनम का भी फ्लैट था। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य जुटाने के लिए कैमरों का डीवीआर जब्त किया है। टीम सोनम के माता-पिता और गोविंद नगर में रहने वाले लोगाें से भी जानकारी जुटाएगी।

23 मई की घटना एसपी विवेक स्येम की जुबानी

-वारदात वाले दिन 23 मई को पार्किंग एरिया में राजा के आगे सोनम और तीन आरोपी (विशाल, आकाश, आनंद) पीछे खड़े थे। सोनम ने सभी को इशारों में सिग्नल दिया- फिनिश द जॉब।

-राजा के पीछे दाहिने हाथ की ओर खडे़ विशाल ने पहले डाओ से उसके सिर पर वार किया।

-उसने दोनों हाथों से डाओ से वार किया। दूसरा हमला आकाश ने और तीसरा वार आनंद ने किया।

-सोनम रघुवंशी ने राजा का फोन तोड़ा। फॉल की पार्किंग पर एक प्लेटफॉर्म पर राजा को रखा। इसके बाद तीनों आरोपियों ने हाथ और पैर पकड़े और खाई में फेंक दिया।