भोपाल

एमपी के अफसरों को बड़ा तोहफा, पदोन्न​त कर बनाया आइएएस

IAS- मध्यप्रदेश के अनेक अफसरों को बड़ी सौगात मिली है। उन्हें पदोन्न​त कर आइएएस बनाया गया है।

less than 1 minute read
Sep 08, 2025
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (photo-unsplash)

IAS- मध्यप्रदेश के अनेक अफसरों को बड़ी सौगात मिली है। उन्हें पदोन्न​त कर आइएएस बनाया गया है। प्रदेश के राज्य प्रशासनिक सेवा यानि एसएएस के कुल 16 अफसरों को पदोन्नति दी गई है। मिनिस्ट्री ऑफ पर्सनल, पब्लिक ग्रीवेंस एंड पेंशन्स ने सोमवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा आइएएस अवॉर्ड का नोटिफिकेशन जारी किया। इनमें अनेक ऐसे अफसर शामिल हैं जोकि विभिन्न मामलों में जांच के दायरे में होने के कारण पिछले सालों में पदोन्नति से वंचित रहते आए थे। जांच में बेदाग पाए जाने के बाद इस बार उन्हें प्रमोट कर दिया गया है।

डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग की ओर से जारी सूची में एमपी के कुल 16 अधिकारियों को आईएएस अवॉर्ड दिया गया है। राज्य प्रशासनिक सेवा के इन अधिकारियों को सन 2023 और 2024 बैच के लिए हुई डीपीसी में भारतीय प्रशासनिक सेवा यानि आईएएस में पदोन्नत किया गया है। आईएएस अवॉर्ड के नोटिफिकेशन में दोनों सालों के लिए 8-8 अधिकारियों के नाम हैं।

ये भी पढ़ें

एमपी में नई कार्यकारिणी और निगम-मंडलों में नियुक्तियों की कवायद तेज, बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री आए भोपाल

राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारियों को भारतीय प्रशासनिक सेवा यानि आईएएस में पदोन्नत करने के लिए विभागीय पदोन्नति समिति (DPC) बनाई गई है। पिछले माह इसकी बैठक हुई थी जिसके बाद सोमवार को नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।

2023 डीपीसी

अनिल डामोर
डॉ कैलाश बुंदेला
जितेंद्र सिंह चौहान
कमल सोलंकी
नारायण प्रसाद नामदेव
नंदा भलावे कुशरे
सविता झानिया
सारिका भूरिया

2024 डीपीसी

आशीष पाठक
कविता बाटला
निशा डामोर
रोहन सक्सेना
राकेश कुशरे
शैली कनाश
संतोष टैगोर
सपना जैन

ये भी पढ़ें

एमपी के दो जिलों का बदलेगा नक्शा, कई गांव होंगे इधर से उधर, आयोग ने मांगी रिपोर्ट

Updated on:
08 Sept 2025 04:16 pm
Published on:
08 Sept 2025 04:06 pm
Also Read
View All

अगली खबर