
BL Santosh came for new executive and appointments in corporations in MP- image X
BL Santosh - मध्यप्रदेश में बीजेपी की नई कार्यकारिणी और राज्य के निगम-मंडलों में नियुक्तियों की कवायद तेज हो गई है। इसके लिए पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष खासतौर पर भोपाल आए हैं। वे यहां दो दिनों तक रुकेंगे। बीएल संतोष भोपाल एयरपोर्ट से मध्यप्रदेश के संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा के निवास पर पहुंचे और पार्टी संगठन व निगम मंडलों में नियुक्तियों पर बातचीत की। प्रदेश में सत्ताधारी पार्टी के विधायकों, मंत्रियों के प्रशासनिक अधिकारियों से टकराव व विवादों पर भी चर्चा की।
बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष रविवार को भोपाल आए। प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा उनका स्वागत करने एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से तीनों नेता हितानंद शर्मा के 74 बंगला स्थित निवास पर पहुंचे।
प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा के निवास पर बीजेपी के प्रदेश प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह भी मौजूद थे। राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने यहां हेमंत खंडेलवाल, हितानंद और प्रदेश प्रभारी से पार्टी के नए संगठन पर चर्चा की। बताया जा रहा है कि चारों नेता एक कमरे में सवा घंटे से ज्यादा तक विचार विमर्श करते रहे।
बीएल संतोष ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा और प्रदेश प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह से निगम-मंडलों में संभावित नियुक्तियों पर भी बातचीत की। उन्होंने बीजेपी विधायकों, मंत्रियों के प्रशासनिक अफसरों से विवाद और टकराव पर भी चर्चा की।
राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष सोमवार को भी भोपाल में ही रहेंगे। वे सीएम डॉ. मोहन यादव से मुलाकात करेंगे। सोमवार को बीएल संतोष के संघ कार्यालय समिधा और बीजेपी प्रदेश ऑफिस जाकर पार्टी और संघ पदाधिकारियों से मुलाकात का भी प्रोग्राम है।
Updated on:
31 Aug 2025 08:03 pm
Published on:
31 Aug 2025 07:45 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
