भोपाल

एमपी में दुष्कर्म मामले में फंसा बड़ा अधिवक्ता, पुलिस ने किया गिरफ्तार

MP Police- मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक अधिवक्ता पर दुष्कर्म का आरोप लगाया गया है।

less than 1 minute read
Sep 14, 2025
MP police arrested advocate involved in rape case

MP Police- मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक अधिवक्ता पर दुष्कर्म का आरोप लगाया गया है। अशोका गार्डन के अधिवक्ता यावर खान पर एक नाबालिग ने ये इल्जाम लगाया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यावर खान शहर का जाना माना अधिवक्ता है जोकि कुछ बड़े केसों की भी पैरवी कर रहा है। पीड़िता ने उसपर ऑफिस और घर में दुष्कर्म करने के आरोप लगाए थे। उसकी शिकायत पर कोर्ट ने अशोका गार्डन पुलिस को उचित कदम उठाने के निर्देश दिए थे। इसके आधार पर पुलिस ने शनिवार देर रात अधिवक्ता यावर खान को पकड़ा।

अशोका गार्डन टीआई अनुरागलाल ने बताया कि आरोपी अधिवक्ता यावर खान को कोर्ट के निर्देश पर गिरफ्तार किया गया है। पीड़िता ने पॉक्सो कोर्ट में एक केस की गवाही के दौरान आरोपी का नाम लिया था। इसके बाद कोर्ट ने केस में उचित कार्रवाई के लिए पुलिस को निर्देशित किया था।

ये भी पढ़ें

एमपी के 18 जिलों के किसानों को मालामाल कर देगा 2050 करोड़ का यह प्रोजेक्ट

कई कुख्यात अपराधियों की पैरवी

पुलिस फिलहाल मामले के संबंध में अधिवक्ता यावर खान से पूछताछ करने में जुटी है। उसे कोर्ट में पेश करने की तैयारी भी चल रही है। बता दें कि अधिवक्ता यावर खान, कई कुख्यात अपराधियों की पैरवी करता रहा है। तस्कर रईस रेडियो, उसकी पत्नी सीमा, पुत्र यासीन उर्फ मजिस्ट्रेट और मुन्ना उर्फ मजिस्ट्रेट का भी वह वकील है।

ये भी पढ़ें

एमपी में बनेंगी चार नई सड़कें, सीएम मोहन यादव ने किया बड़ा ऐलान

Updated on:
14 Sept 2025 06:15 pm
Published on:
14 Sept 2025 05:40 pm
Also Read
View All

अगली खबर