MP Police Bharti 2025: मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (ESB) के द्वारा पुलिस भर्ती के 7500 पदों के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
MP Police Bharti 2025: लंबे समय से पुलिस सेवा में शामिल होने की तैयारी कर रहे युवाओं को लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (ESB) के द्वारा राज्य में पुलिस भर्ती परीक्षा 2025 की घोषणा कर दी है। इस भर्ती के तहत 7500 पद भरे जाएंगे।
सीधी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन भरने की शुरुआत 15 सितंबर से होगी। जो कि 29 सितंबर तक चलेगी। परीक्षा का आयोजन 30 अक्टूबर को संभावित 11 शहरों भोपाल, इंदौर, जबलपुर, खंडवा, नीमच, रीवा, रतलाम, सागर, सतना, सीधी व उज्जैन में किया जाएगा। उम्मीदवार अपना आवेदन आधिकारिक वेबसाइट http://esb.mp.gov.in पर जाकर कर सकते हैं। वहीं ऑनलाइन आवेदन में संशोधन करने की अंतिम डेट 4 अक्टूबर होगी।
आरक्षित वर्ग यानी सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 500 रुपए फीस निर्धारित की गई है। एससी/एसटी/पिछड़ा/ईडब्यूएस (मध्यप्रदेश मूल निवासी) के लिए 250 रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है। वहीं पुलिस विभाग की विभागीय परीक्षा का सामान्य वर्ग के लिए शुल्क 200 रुपए होगा और एससी/एसटी/पिछड़ा/ईडब्ल्यूएस (मध्यप्रदेश मूल निवासी) के लिए 100 रुपए फीस होगी।
उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के बाद फिजिकल टेस्ट और दस्तावेज सत्यापन होगा। जिसके बाद चयनित उम्मीदवारों को पुलिस विभाग में आरक्षक के पद पर नियुक्ति दी जाएगी। इसमें आरक्षकों की सैलरी 19500-62000 रुपए प्रतिमाह होगी।
परीक्षाएं दो पालियों में होगीं। पहली पाली सुबह 7:30 से शुरू होगी। इसमें रिपोर्टिंग टाइम 8:30 बजे तक रहेगा। फिर 9:20 से 9:30 बजे तक निर्देश पढ़ने के लिए समय दिया जाएगा। इसके बाद 9:30 से 11:30 बजे तक परीक्षा आयोजित की जाएगी। वहीं, दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 12:30 से शुरू होगी। इस दौरान 1:30 बजे तक रिपोर्टिंग टाइम रहेगी। उसके बाद 2:20 से 2:30 बजे तक निर्देश पढ़ने का समय मिलेगा और फिर 2:30 से 4:30 बजे तक परीक्षा होगी।