भोपाल

PCC Chief जीतू पटवारी का बड़ा हमला, बोले- ‘मामा को झूठ बोलने का ऑस्कर अवार्ड देना चाहिए’

MP Politics: मध्यप्रदेश की सियासत में इन दिनों जमकर खींचतान चल रही है। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने शिवराज सिंह चौहान पर बड़ा निशाना साधा है।

less than 1 minute read
Sep 30, 2024

MP Politics: मध्यप्रदेश की राजनीति में दो दलों की ओर से जुबानी जंग जारी है। दोनों पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। इसी दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के झारखंड में नकल वाले बयान पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने पलटवार करते हुए जवाब दिया है।

झूठ बोलने में मिलना चाहिए ऑस्कर - जीतू पटवारी


पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने निशाना साधते हुए कहा कि शिवराज सिंह चौहान पहले ऐसे नेता हैं। जिन्हें झूठ बोलने का ऑस्कर अवार्ड मिलना चाहिए। किसान को 40 हजार मुआवजा दिलाने के लिए शिवराज सिंह पर कमलनाथ लगातार दवाब डाल रहे थे। अब उनकी सरकार में किसानों को मुआवजा नहीं मिल रहा है।

लाड़ली बहनों के साथ हुआ धोखा


आगे जीतू पटवारी ने कहा कि बीजेपी ने लाड़ली बहनों को धोखा दिया है। 3000 हजार का वादा कर 1250 दे रही है। लाड़ली बहनों के पतियों को भारी बिजली के बिल दिए जा रहे हैं। शिवराज सिंह चौहान झूठ बोलते हैं। अब झारखंड में क्या उनके इन झूठों को कॉपी किया जा रहा है। मैं हर मंगलवार को शिवराज से समय मांगता रहूंगा। जब तक वह मुझसे मिलने के लिए तैयार नहीं होते। उनसे मिलकर सभी सवालों के जवाब मांगूगा।

Updated on:
30 Sept 2024 04:20 pm
Published on:
30 Sept 2024 04:19 pm
Also Read
View All

अगली खबर