भोपाल

अगले 24 घंटे के अंदर ‘भारी बारिश’ की चेतावनी, इन जिलों में अलर्ट

MP Weather: मानसून की विदाई से पहले प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के अंदर एमपी के कुछ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है।

2 min read
Sep 17, 2025
Weather (Image source : Patrika)

MP Weather: राजस्थान, गुजरात सहित पड़ोसी राज्यों से मानसून की विदाई भी शुरू हो गई है, लेकिन भोपाल से मानसून की विदाई अक्टूबर के पहले सप्ताह में ही होने की उम्मीद जताई जा रही है। दस साल की बात करें तो शहर से मानसून की विदाई अक्टूबर माह में ही हुई है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इस बार भी अक्टूबर के पहले सप्ताह में शहर से मानसून विदा होने की उम्मीद है। वहीं मानसून की विदाई से पहले प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के अंदर एमपी के कुछ जिलों में भारी बारिश(Heavy Rain) की चेतावनी दी है।

ये भी पढ़ें

एमपी में ताबड़तोड़ बारिश की चेतावनी, कई जिलों में अलर्ट

24 घंटे के अंदर तेज बारिश

मध्यप्रदेश के निमाड़ यानी, इंदौर संभाग के 2 जिले- खरगोन और बड़वानी में अगले 24 घंटे के अंदर तेज बारिश का अलर्ट है। बाकी जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। भोपाल, इंदौर में बादल छाने के साथ बूंदाबांदी होने के आसार हैं। वहीं, कई जिलों में तेज धूप भी खिली रहेगी।

बारिश की गतिविधियों में कमी

मानसून सीजन । जून से 30 सितंबर तक माना जाता है। पिछले दो तीन दिनों के बाद शहर में फिर बारिश की गतिविधियों में कमी आ गई है। मौसम विभाग का कहना है आने वाले दिनों में भी ज्यादा तेज बारिश के आसार नहीं है। मंगलवार को धूप के चलते तापमान में तेजी से बढ़ोतरी हुई। अधिकतम तापमान 33.5 और न्यूनतम 23 डिग्री दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान में जहां 2.5 डिग्री की बढ़ोतरी हुई वहीं न्यूनतम में 1.6 डिग्री की गिरावट आई।

सीजन में किस माह कितनी बारिश

1 जून से अब तक बारिश- 986.9 कम
स्थिति-36.7 मिमी कम
सीजन का कोटा-1075.2 मिमी

एक्सपर्ट व्यू: अभी उतार-चढ़ाव भरा रहेगा मौसम

राजस्थान, गुजरात, पंजाब के कुछ हिस्सों से मानसून की विदाई शुरू हो गई है। प्रदेश में भी एक सप्ताह के बाद राजस्थान, गुजरात से लगे क्षेत्रों से विदाई होने के संकेत दिख रहे हैं। भोपाल की बात करे तो यहां से अक्टूबर के पहले सप्ताह में मानसून की विदाई की उम्मीद दिख रही है। अभी मौसम उतार चढ़ाव भरा रहेगा। आंशिक बादल, गरज चमक के साथ वर्षा जैसी स्थिति भी बीच-बीच में बनती रहेगी। इस समय आर्दता अधिक है. उमस की स्थिति लगातार बनी रहेगी इसलिए तापमान में उतार चढ़ाव बना रहेगा। बंगाल की खाड़ी में 30 तारीख को लगभग बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है।- एके शुक्ला, मौसम विशेषज्ञ

ये भी पढ़ें

अगले 72 घंटे ‘तांडव मचाएगी बारिश’, 8 जिलों में IMD की चेतावनी

Published on:
17 Sept 2025 07:54 am
Also Read
View All

अगली खबर