भोपाल

अभी और ‘तांडव’ करेगा पोस्ट मानसून, 24 घंटे के अंदर होगी भारी बारिश, चेतावनी जारी

MP Weather: अपनी विदाई से पहले प्रदेश के पूर्वी हिस्सों पर मानसून मेहरबान है। प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। अगले 24 घंटे के अंदर साढ़े चार इंच तक बारिश हो सकती है। वहीं राजधानी भोपाल में अगले 5 दिन तक झमाझम बारिश होने का अनुमान है।

less than 1 minute read
Oct 04, 2025
भारी बारिश की चेतावनी (Photo-ANI)

MP Weather: मध्यप्रदेश में अक्टूबर महीने की शुरूआत से ही झमाझम बारिश का सिलसिला जारी है। अपनी विदाई से पहले प्रदेश के पूर्वी हिस्सों पर मानसून मेहरबान है। प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। शनिवार को 4 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। यहां अगले 24 घंटे के अंदर साढ़े चार इंच तक बारिश हो सकती है। वहीं राजधानी भोपालमें अगले 5 दिन तक झमाझम बारिश(Heavy Rain) होने का अनुमान है।

ये भी पढ़ें

अगले 24 घंटे के अंदर ‘अतिभारी बारिश’, 17 जिलों में तांडव मचाएगी बारिश

आज इन जिलों में भारी बारिश

मौसम वैज्ञानिक अभिजीत चक्रवर्ती के मुताबिक, वर्तमान में बंगाल की खाड़ी में गहरा लो प्रेशर सक्रिय है। इसके साथ ही अरब सागर में भी लो प्रेशर का क्षेत्र बना हुआ है। वहीं उत्तर प्रदेश के मध्य भाग में हवा के ऊपरी स्तर पर चक्रवात प्रभावी है। इन तीनों मौसम प्रणालियों के असर से प्रदेशभर में बारिश का दौर जारी है। इसका असर अगले कुछ दिन और देखने को मिलेगा। शनिवार को भी मौसम विभाग ने रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में अगले 24 घंटे के अंदर साढ़े 4 इंच तक पानी गिरने का अलर्ट जारी किया है।

भोपाल में अगले 5 दिन बारिश

राजधानी भोपाल और आसपास के इलाकों में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलने जा रहा है। शुक्रवार को दिनभर सूरज और बादलों के बीच लुका-छिपी का दौर चलता रहा। अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम 23.6 डिग्री दर्ज किया गया। उमस भरी गर्मी से परेशान शहरवासियों को अब राहत मिलने के आसार है। मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी में भी पोस्ट मानसून बारिश देखने को मिलेगी। शनिवार से मौसम में बदलाव शुरू होगा और अगले पांच दिनों तक भोपाल जिले के कुछ स्थानों पर बौछारें पड़ सकती है।

ये भी पढ़ें

3 और 4 अक्टूबर को 16 जिलों में ‘भारी बारिश’ की चेतावानी, जमकर बरसेगा पानी

Updated on:
04 Oct 2025 08:49 am
Published on:
04 Oct 2025 08:33 am
Also Read
View All

अगली खबर