MP Weather Update: एमपी में मार्च में ही शुरू हुआ गर्मी का तांडव, अप्रैल जैरी गर्मी, मौसम विभाग ने जारी किया अगले चार दिन लू का अलर्ट
MP Weather Update: मध्य प्रदेश में मौसम के तेवर कुछ ज्यादा ही बदले नजर आ रहे हैं, कहीं बूंदाबांदी, बारिश तो ज्यादार शहरों में पारा 40 डिग्री के करीब पहुंचने लगा है। हालात ये हैं कि दोपहर में लोग सड़कों पर निकलने से बचने लगे हैं। मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि इस बार मार्च में ही अप्रैल जैसी गर्मी पड़ने लगी है। अभी आधा पखवाड़ा ही बीता है और गर्मी से लोग बेहाल हैं। वहीं IMD ने अगले चार दिन 19 मार्च तक एमपी के कई शहरों में लू की चेतावनी (Heatwaves alert) जारी की है। यही नहीं IMD के मुताबिक मार्च के इस पखवाड़े में ही तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच सकता है।
एमपी में इस बार मार्च से ही गर्मी ने लोगों को पसीने छुड़ा दिए हैं। ज्यादातर शहरों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया है। IMD के मुताबिक फिलहाल गर्मी से कोई राहत नहीं मिलने वाली। हालांकि, मार्च के तीसरे सप्ताह में बारिश (IMD Rain Alert) होने की संभावना है। लेकिन इस बारिश से भी न्यूनतम तापमान में हल्की सी गिरावट दर्ज की जा सकती है। लेकिन दिन में लोग गर्मी और बेचैनी महसूस कर सकते हैं।
बता दें कि एमपी में इन दिनों मिला-जुला मौसम नजर आ रहा है। कहीं गर्मी तो कहीं बारिश भी दर्ज की गई है। यहां पिछले 24 घंटे में ग्वालियर-चंबल संभाग के कई जिलों में बारिश हुई है। इनमें भिंड में 14 मिमी और मुरैना में 6 मिमी बारिश हुई है। अब IMD ने अगले 24 घंटे में भिंड और मुरैना में गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है।
भोपाल, इंदौर और उज्जैन में पारा 36 डिग्री के पार पहुंच गया है तो वहीं नर्मदापुरम में 39.4, टीकमगढ़ और खजुराहो में 39.0 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है। वहीं खरगोन (छतरपुर) में तापमान 39.6 डिग्री रहा। कन्नौज (देवास) में 39.3 डिग्री, मंडला में 38.1 डिग्री और दमोह/कल्याणपुर (शहडोल) में 38.7 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। अन्य जिलों के दिन के अधिकतम तापमान में भी उछाल आया है।