भोपाल

MPESB ग्रुप-2 और सब ग्रुप-3 भर्ती एग्जाम आज से, एमपी के इन शहरों में हो रही परीक्षा

MPESB Group-2 and Sub Group-3 Recruitment Exams : कर्मचारी चयन मंडल (ESB) ग्रुप-2 और सबग्रुप-3 भर्ती परीक्षा का आयोजन बुधवार यानी आज से हो रहा है।

less than 1 minute read
MPESB ग्रुप-2 और सब ग्रुप-3 भर्ती एग्जाम आज से (Photo Source- Patrika)

MPESB Group-2 and Sub Group-3 Recruitment Exams :मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) ग्रुप-2 और सबग्रुप-3 भर्ती परीक्षा का आयोजन बुधवार यानी आज से हो रहा है। ये एग्जाम पहले 23 जनवरी के लिए प्रस्तावित था, लेकिन प्रदेश में एसआई और सूबेदार भर्ती परीक्षा आयोजित होने के चलते इस आगे बढ़ाकर 28 जनवरी किया था।

इससे पहले परीक्षा 13 दिसंबर 2025 को आयोजित की जानी थी। कुछ कारणों चलते परीक्षा कार्यक्रम में तीन बार संशोधन किया गया। अब कुछ पदों के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं, जिससे ये साफ हो गया कि परीक्षा तिथि में अब कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।

ये भी पढ़ें

दिव्यांग शख्स ने केंद्रीय मंत्री सिंधिया से लगाई थी बैटरी वाली ट्राई साइकिल की गुहार, उमंग सिंघार ने दिला दी

एडमिट कार्ड की स्थिति

मंडल ने कुछ पदों के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। इससे ये स्पष्ट है कि, अब परीक्षा तिथि में कोई बदलाव नहीं होगा। जीवविज्ञान, कृषि विज्ञान, कंप्यूटर साइंस सहित अन्य विषयों के प्रवेश पत्र 31 जनवरी को जारी किए जाएंगे। अभ्यर्थी ईएसबी की आधिकारिक वेबसाइट से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

11 शहरों में बने एग्जाम सेंटर

ईएसबी परीक्षा के लिए कुल 67 अभ्यर्थियों ने आवेदन जमा किए हैं। परीक्षा आयोजन के लिए प्रदेश के 11 शहरों में 46 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, रीवा, सतना और खंडवा शामिल हैं। भोपाल में सर्वाधिक 13 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

दो पालियों में होंगे एग्जाम

परीक्षा तीन-तीन घंटे की अवधि में दो पालियों में आयोजित होगी। पहली पाली सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक चलेगी। ईएसबी ने अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले परीक्षा केंद्र पहुंचने के निर्देश दिए हैं।

Published on:
28 Jan 2026 07:41 am
Also Read
View All

अगली खबर