एमपीपीएससी की तैयारी करने वालों के लिए बड़ा अपडेट आया है। अगर आप असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा 2022 में शामिल होना चाहते हैं, तो ये खबर आपके लिए है।
एमपीपीएससी (MPPSC) की तैयारी करने वालों के लिए बड़ा अपडेट आया है। अगर आप असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा 2022 (Assistant Professor recruitment Exam 2022) में शामिल होना चाहते हैं, तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल एमपीपीएससी की ओर से असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा 2022 के लिए आवेदन करने की तिथि बढ़ाई गई है। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अगर अब तक आप भी आवेदन नहीं कर पाए हैं, तो बता दें कि लेट फीस के साथ आप असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा 2022 के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आयोग ने दोबारा लिंक ओपन कर दी है।
एमपी उच्च शिक्षा विभाग में सहायक प्राध्यापक (Assistant Professor) के रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए आयोजित असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा 2022 में ऑनलाइन आवेदन के लिए एक बार फिर से लिंक ओपन कर दी है। एमपीपीएससी की इस परीक्षा के लिए लास्ट डेट 30 अप्रैल 2024 है। यानि आप 30 अप्रेल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। वहीं आवेदन में किसी भी तरह का संशोधन 2 मई 2024 तक किया जा सकेगा।
सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा 2022 (Assistant Professor Recruitment Exam 2022) आठ विषयों के 826 पदों के लिए रखी गई है। इसमें बाटनी (126), कामर्स (124), अंग्रेजी (200), हिन्दी (116), इतिहास (77), गृह विज्ञान (42), गणित (124), संस्कृत (17) शामिल है। वहीं, 129 खेल अधिकारी और 200 ग्रंथपाल के पद रखे हैं।
बता दें कि एमपीपीएससी इस बार उन उम्मीदवारों को मौका देगा, जिन्हें पहले अतिथि विद्वान का अनुभव और आयु सीमा का लाभ नहीं दिया गया था। वैसे अतिथि विद्वानों को आयु सीमा में दस वर्ष की छूट दी गई है। इसके तहत असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए अब सहायक प्राध्यापक बनने के लिए उम्र सीमा 58 साल कर दी है, हालांकि अभी एमपी में प्राध्यापक के रिटायरमेंट की उम्र 65 साल है।