भोपाल

MPPSC Mains Exam 2025 हुए कैंसिल, आयोग का बड़ा फैसला, जानें कारण

MPPSC Mains Exam 2025 : एमपी पीएससी ने 9 जून को होने वाली राज्य सेवा प्रमुख परीक्षा स्थगित कर दी है। परीक्षा की नई तारीख आगामी दिनों में घोषित की जाएगी।

less than 1 minute read

MPPSC Mains Exam 2025 :मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपी पीएससी) राज्य सेवा मुख्य परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए यह खबर अच्छी नहीं है। एमपी पीएससी राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2025 स्थगित हो गई है। एमपी पीएससी ने 9 जून को होने वाली राज्य सेवा प्रमुख परीक्षा स्थगित कर दी गई है। आयोग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, परीक्षा की तिथि आगामी दिनों में एक बार फिर घोषित की जाएगी।

दरअसल, हाईकोर्ट में प्रारंभिक परीक्षा के रिजल्ट का मामला निलंबित होने के कारण आयोग की ओर से ये फैसला लिया गया है। परीक्षा की अगली तारीख फिलहाल घोषित नहीं की गई है। जल्द ही नई तारीख की घोषणा की जाएगी।

इन उम्मीदवारों के हाथ लगी निराशा

आपको बता दें कि, मुख्य परीक्षा के लिए 4694 उम्मीदवारों को चुना गया था। इसमें से 3866 उम्मीदवार मुख्य मेरिट लिस्ट में से और 828 प्रोविजन सूची में से थे। ऐसे उम्मीदवारों को फिलहाल निराशा ही हाथ लगी है।

Published on:
18 May 2025 10:20 am
Also Read
View All

अगली खबर