पेपर लीक की खबर के खंडन के बाद अब परीक्षा अपने निर्धारित समय पर ही आयोजित की जा रही है। MPPSC Prelims 2024 में 110 पदों के लिए 1.50 लाख ज्यादा अभ्यर्थी देंगे परीक्षा
MPPSC Prelims 2024: राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2024 पूरे प्रदेश में रविवार 23 जून को होने जा रही है।इस बीच शुक्रवार 21 जून की रात सोशल मीडिया पर पेपर लीक की चर्चा सुनकर एक बार तो अभ्यर्थी परेशान हो गए। वहीं शनिवार 22 जून को एक पेपर भी सामने आ गया। इस पेपर ने परीक्षा की तैयारी और नौकरी की उम्मीद किए बैठे अभ्यर्थियों की धड़कने बढ़ा दीं। हालांकि बाद में पड़ताल में सामने आया कि ये किसी संस्था द्वारा तैयार किया गया मॉडल पेपर है। आयोग ने अपनी वेबसाइट पर अधिसूचना जारी की और पेपर लीक की खबर को भ्रामक करार दिया। जिसके बाद अभ्यर्थियों ने राहत की सांस ली।
पेपर लीक की खबर के खंडन के बाद अब परीक्षा अपने निर्धारित समय पर ही आयोजित की जा रही है। बता दें कि राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2024 (MPPSC Prelims) में 110 पदों के लिए 1.95 लाख आवेदन आए थे।
डिप्टी कलेक्टर के 15, डीएसपी के 22, अतिरिक्त सहायक विकास आयुक्त के 7 और वाणिज्यिक कर निरीक्षक के 10 सहित 110 पदों के लिए परीक्षा होगी।
बता दें कि MPPSC Exam 2024 में Prelims की परीक्षा पहले 28 अप्रैल 2024 को होनी थी। लेकिन लोक सभा चुनाव को लेकर मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने MPPSC Exam 2024 की Prelims परीक्षा पोस्टपोंड कर दी थी। बाद में आयोग ने नई तारीख जारी कर MPPSC Exam 2024 की Prelims परीक्षा के लिए नई तारीख का ऐलान करते हुए नोटिफिकेशन जारी किया था। इसके बाद MPPSC Exam 2024 की Prelims परीक्षा 23 जून 2024 को निर्धारित की गई। 110 पदों के लिए आयोजित की जाने वाली MPPSC Exam 2024 की Prelims परीक्षा में 1 लाख 95 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे।
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की इस प्रारंभिक परीक्षा में अगर आप पहली बार जा रहे हैं तो पढ़ं लें ये नियम