MP Weather: नौतपा के नौ दिन जो ग्रहीय स्थिति रहेगी, उसके अनुसार भी इस बार नौतपा की शुरुआत में तेज बारिश, बादल जैसी स्थिति बन सकती है।
MP Weather: सूर्य का रोहणी नक्षत्र में प्रवेश रविवार को होगा। इसी के साथ नौतपा की शुरुआत हो जाएगी। माना जाता है कि नौतपा के नौ दिन काफी तेज गर्मी होती है, लेकिन इस बार मई की शुरुआत से ही लगातार बादल, बारिश, आंधी की स्थिति बन रही है। नौतपा के नौ दिन जो ग्रहीय स्थिति रहेगी, उसके अनुसार भी इस बार नौतपा की शुरुआत में तेज बारिश, बादल जैसी स्थिति बन सकती है। नौतपा की शुरुआत रविवार से होने जा रही है। आमतौर पर नौतपा में प्रचंड गर्मी रहती है, लेकिन इस बार नौतपा में बहुत ज्यादा तापमान बढे रहने की उम्मीद नहीं है।
ब्रह्मशक्ति ज्योतिष संस्थान के पं. जगदीश शर्मा का कहना है कि नौतपा का समय वर्षा का गर्भकाल माना जाता है। इस दौरान सूर्य रोहिणी नक्षत्र में भ्रमणरत होकर बारिश(Heavy storm and rain alert in MP) के योग निर्मित करता है । माना जाता है कि नौतपा में जितनी अच्छी गर्मी पड़ती है, भविष्य में बारिश का प्रभाव उतना ही अधिक उत्तम होता है।
पंडितों का कहना है कि नौतपा की शुरुआत 25 मई से होती है और 2 जून तक रहती है। इस दौरान सूर्य रोहणी नक्षत्र में प्रवेश करते हैं। ऐसे में सूर्य की लंबवत किरणें सीधे धरती पर पड़ती है, मप्र से कर्क रेखा भी गुजरती है। इसके कारण नौ दिन तेज गर्मी रहती है। यह नौ दिन तपिश भरे होते हैं, इसलिए इसे नौतपा कहा जाता है।