भोपाल

एमपी में दो राज्यों को जोड़नेवाला हाई वे बंद, आवागमन ठप होने से परेशान हो रहे लोग

Highway- मध्यप्रदेश में एक अहम हाइवे बंद हो गया है। दो राज्यों को जोड़नेवाले इस हाई वे पर आवागमन ठप होने से हजारों लोग परेशान हो रहे हैं।

2 min read
Jul 28, 2025
Neemuch Kota State Highway connecting MP and Rajasthan closed

Highway- मध्यप्रदेश में एक अहम हाइवे बंद हो गया है। दो राज्यों को जोड़नेवाले इस हाई वे पर आवागमन ठप होने से हजारों लोग परेशान हो रहे हैं। प्रदेश के नीमच जिले में जोरदार बारिश के कारण यह स्थिति ​निर्मित हुई है। नदियों में उफान के कारण नीमच-कोटा स्टेट हाईवे बंद हो गया है। इससे एमपी के इस इलाके का राजस्थान से सीधा सड़क संपर्क टूट गया है। प्रदेशभर में मानसून की बारिश का दौर जारी है। पूरा मालवा निमाड़ अंचल भीग रहा है। क्षेत्र की नदियों में उफान आया है, पुल पुलिया पानी में डूब गए हैं। जोरदार और लगातार बारिश के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है।

नीमच, मंदसौर, रतलाम, शाजापुर, इंदौर, राजगढ़ सहित पूरे मालवा निमाड़ अंचल में बादल बरस रहे हैं। कहीं झमाझम बरसात हो रही है तो कहीं रिमझिम बारिश का दौर चल रहा है।

ये भी पढ़ें

विजय शाह को पद से हटाने की याचिका पर बड़ा अपडेट, सुप्रीम कोर्ट ने बढ़ाई मंत्री की मुश्किलें

एमपी व राजस्थान को जोड़नेवाला नीमच-कोटा स्टेट हाईवे बंद

नीमच जिले में तेज बरसात से कई दिक्कतें आ रहीं हैं। इलाके की ब्राह्मणी और ताल नदियों में उफान आया हुआ है। पानी रोड पर आ गया है जिससे पुल पुलिया डूब गई हैं। इधर दो राज्यों एमपी व राजस्थान को जोड़नेवाला नीमच-कोटा स्टेट हाईवे भी बंद हो गया है। इलाके में दोनों राज्यों का सीधा सड़क संपर्क टूट जाने से हजारों लोग परेशान हो रहे हैं। हाईवे से आवागमन कब शुरु होगा, इस संबंध में भी कोई प्रशासनिक अधिकारी बताने के लिए तैयार नहीं है।

नीमच के जावद में सुखानंदजी का झरना बह निकला है। यहां का खूबसूरत नजारा देखने बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं।
रविवार शाम को धोलावाड़ डैम का गेट खोलकर पानी छोड़ा गया।

इधर राजगढ़ में पिछले 48 घंटों से जोरदार बरसात हो रही है। इससे गाडगंगा नदी भी उफन गई ​है जिसका पानी घरों में घुस गया है। शहर की छापीहेड़ा रोड, इमली स्टैंड, खांडी बावड़ी रोड सहित अनेक सड़कें डूब चुकी हैं।

कलेक्टर गिरीश कुमार मिश्रा और एसपी अमित तोलानी भी आए

खिलचीपुर में भी हालात खराब हैं। यहां सोमवार सुबह तहसीलदार और नगर परिषद सीएमओ अनिल जोशी ने जेसीबी गड्ढा खुदवाकर पानी की निकासी करवाई। बाद में कलेक्टर गिरीश कुमार मिश्रा और एसपी अमित तोलानी भी यहां आए।

ये भी पढ़ें

पदोन्नति पर इंक्रीमेंट पर एमपी हाईकोर्ट ने सुनाया ऐतिहासिक फैसला

Published on:
28 Jul 2025 03:26 pm
Also Read
View All

अगली खबर