भोपाल

एमपी को उत्तर प्रदेश,राजस्थान और छत्तीसगढ़ से जोड़ने बनेंगे नए हाईवे, जानें पूरी जानकारी

New Interstate Roads Built in MP: UP, छग व राजस्थान को MP से जोड़ने को बनेंगे नए हाइवे, 14 नई सड़कों का बिछेगा जाल..।

2 min read
Aug 23, 2024

New Interstate Roads Built in MP: मध्यप्रदेश के उज्जैन में साल 2028 में होने वाले सिंहस्थ से पहले 14 नई सड़कें बनाई जाएंगी। इनमें से 5 हाइवे मध्यप्रदेश को उत्तर प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ से जोड़ेंगे। इनमें से 10 सड़कों का टेंडर हो चुका है और बाकी बची सड़कों के लिए भी जल्द ही टेंडर जारी किए जाएंगे। बताया गया है कि इन सड़कों के निर्माण में 2768.72 करोड़ रुपये की लागत आएगी जिसकी व्यवस्था न्यू डेवलपमेंट बैंक से ऋण लेकर की जाएगी।

राज्यों को जोड़ेंगी सड़कें

  • एमपी-यूपी को जोड़ने के लिए: मध्यप्रदेश से उत्तर प्रदेश को जोड़ने के लिए 58.32 किमी लंबी सड़क बनाई जाएगी। ये सड़क बछोन- चंदला सरवई-गोरिहार-चंद्रपुरा होते हुए उत्तर प्रदेश के बांदा के मटोंद को जोड़ेगी।
  • एमपी-छत्तीसगढ़ को जोड़ने के लिए: मध्यप्रदेश को छत्तीसगढ़ से जोड़ने के लिए अनूपपुर के गढ़ासरई से छत्तीसगढ़ के मुगेंली जिला के पंडरिया के लिए 46.53 किलोमीटर लंबी सड़क बनाई जाएगी। इस सड़क के बनने के बाद दोनों राज्यों के बीच आवागमन काफी आसान हो जाएगा।
  • एमपी-राजस्थान को जोड़ने के लिए: मध्यप्रदेश के तीन जिलों को राजस्थान सीमा से नई सड़कों के द्वारा जोड़ा जाएगा। एक सक सिंगरौली से नीमच होते हुए राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले को जोड़ेगी। दूसरी थांदला से राजस्थान के बासवाड़ा जिले के कुशलगढ़ और तीसरी गुना फतेहगढ़ से राजस्थान के बारा जिले के पारोन को जोड़ेगी।

सिंहस्थ 2028 की तैयारी

सिंहस्थ 2028 को देखते हुए उज्जैन-मक्सी रोड को फोर लेन किया जाएगा। करीब 36.50 किलोमीटर लंबी इस फोरलेन सड़क पर लाइट की व्यवस्था होगी।

इन सड़कों का होगा निर्माण

  • ब्यौहारी (टेटका मोड़) से शहडोल तक- कुल लंबाई 50.65 किमी. - लागत 220.59 करोड़
  • रतलाम-झाबुआ रोड - कुल लंबाई 103.39 किमी. - लागत 423.05 करोड़
  • रायसेन-राहतगढ़ रोड- कुल लंबाई 92.12 किमी. - लागत 165.74 करोड़
  • गुना- फतेहगढ़- परोन- कुल लंबाई 63.97 किमी. - लागत 248.65 करोड़
  • सकवासा पेटलावद थांदला- कुल लंबाई 73.74 किमी.
  • थांदला कुशलगढ़ - कुल लंबाई 73.74 किमी. - लागत 432.53 करोड़
  • शिवपुरी पोहरी कराहल गोरस - कुल लंबाई 85.11 किमी. - लागत 322.01 करोड़
  • दमोह हटा गैसाबाद सिमरिया- कुल लंबाई 74.42 किमी. - लागत 290.22 करोड़
  • नीमच सिंगरौली (राजस्थान सीमा) - कुल लंबाई 85.52 किमी.- लागत 295.69 करोड़
  • गढ़ासराई-पंडरिया मार्ग (छत्तीसगढ़ सीमा)-- कुल लंबाई 46.53 किमी.
  • बचोन- चंदला सरवई-गोरिहार-चंद्रपुरा (मध्य प्रदेश-उत्तर प्रदेश की सीमा) -- कुल लंबाई 58.32 किमी.
  • उज्जैन मक्सी- कुल लंबाई 36.50 किमी.
  • मोरन चितोरा- कुल लंबाई 29.40 किमी.
Updated on:
24 Aug 2024 03:41 pm
Published on:
23 Aug 2024 10:35 pm
Also Read
View All

अगली खबर