New Interstate Roads Built in MP: UP, छग व राजस्थान को MP से जोड़ने को बनेंगे नए हाइवे, 14 नई सड़कों का बिछेगा जाल..।
New Interstate Roads Built in MP: मध्यप्रदेश के उज्जैन में साल 2028 में होने वाले सिंहस्थ से पहले 14 नई सड़कें बनाई जाएंगी। इनमें से 5 हाइवे मध्यप्रदेश को उत्तर प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ से जोड़ेंगे। इनमें से 10 सड़कों का टेंडर हो चुका है और बाकी बची सड़कों के लिए भी जल्द ही टेंडर जारी किए जाएंगे। बताया गया है कि इन सड़कों के निर्माण में 2768.72 करोड़ रुपये की लागत आएगी जिसकी व्यवस्था न्यू डेवलपमेंट बैंक से ऋण लेकर की जाएगी।
सिंहस्थ 2028 की तैयारी
सिंहस्थ 2028 को देखते हुए उज्जैन-मक्सी रोड को फोर लेन किया जाएगा। करीब 36.50 किलोमीटर लंबी इस फोरलेन सड़क पर लाइट की व्यवस्था होगी।