12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP को एक और बड़ी सौगात, 445 करोड़ रुपए में यहां बनेगा फोरलेन हाईवे

Four Lane Highway: दिनारा से पिछोर होते हुए चंदेरी तक बनेगा फोरलेन हाईवे, केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने दी मंजूरी..।

less than 1 minute read
Google source verification
four lane highway

Four Lane Highway: मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले को एक बड़ी सौगात मिली है। शिवपुरी जिले में 65 किमी. लंबा फोरलेन हाईवे बनाया जाएगा जिसके लिए केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने मंजूरी दे दी है। इस फोरलेन हाइवे का निर्माण 445 करोड़ रूपए की लागत से किया जाएगा। बीते दिनों पिछोर विधायक प्रीतम लोधी ने केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर क्षेत्र के विकास के लिए बड़े सड़क मार्ग की मांग की थी जो मंत्री नितिन गडकरी ने मंजूर कर ली है।

Indore-Ujjain Six Lane

dinara to chanderi: दिनारा से चंदेरी तक बनेगा फोरलेन हाईवे

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (nitin gadkari) ने दिनारा से पिछोर होते हुए चंदेरी तक 445 करोड़ रुपये के फोरलेन हाईवे को मंजूरी दे दी है। अगर सब कुछ सही रहा तो जल्द ही इस हाईवे का काम भी शुरू हो जएगा। करीब 65 किमी. लंबे इस फोरलेन हाइवे के बनने से शिवपुरी जिले के लोगों को बेहद फायदा होगा और वो कम समय में चंदेरी से दिनारा के बीच की दूरी तय कर पाएंगे।


यह भी पढ़ें-कुएं में मिली देवर की लाश तो भाभी मिली जिंदा, तीन दिन पहले हुए थे एक साथ लापता

110 करोड़ रूपए की एक और रोड स्वीकृत

dinara to chanderi फोरलेन हाईवे के साथ ही शिवपुरी जिले को एक और रोड की सौगात मिली है। ये नई सड़क भितरगवां से कमालपुर, मंगली, पड़रा सूरजपुरा, अमरपुर, ललन, खिरकिट, खिसलौनी, खिरिया, नयागांव, बामौरकलां से चंदेरी तक बनेगी। जिसकी लंबाई कुल 45 किमी. होगी और इसका निर्माण 110 करोड़ रूपए की लागत से किया जाएगा।


यह भी पढ़ें- छतरपुर पत्थरबाजी पर भड़के पंडित धीरेन्द्र शास्त्री, बोले- 'भारत को बांग्लादेश बनाने की कोशिश मत करो'