भोपाल

एमपी को फिर मिली सौगात, जून से दौड़ेगी एक और वंदेभारत एक्सप्रेस

Vande Bharat Express - मध्यप्रदेश को फिर नई वंदेभारत एक्सप्रेस की सौगात मिली है।

2 min read
Mar 31, 2025
New Vande Bharat Express will run between Bhopal and Lucknow in June

Vande Bharat Express - मध्यप्रदेश को फिर नई वंदेभारत एक्सप्रेस की सौगात मिली है। नई प्रीमियम ट्रेन जून से पटरियों पर दौड़ेगी। यह वंदेभारत एमपी की राजधानी भोपाल से यूपी की राजधानी लखनऊ के बीच चलेगी। इसी के साथ एमपी से यूपी के बीच सफर करनेवाले रेल यात्रियों को ट्रेनों की जबर्दस्त भीड़ से निजात मिल जाएगी और उनके समय की भी बचत होगी। हालांकि सामान्य ट्रेनों की तुलना में वंदेभारत का किराया ढाई गुना से ज्यादा होगा। भोपाल लखनऊ भोपाल के लिए अभी करीब 15 इनडायरेक्ट ट्रेनें हैं लेकिन यह सीधी ट्रेन होगी। वंदेभारत के स्टापेज कम होंगे ले​किन स्पीड ज्यादा होगी। इससे यात्रा में कम समय लगेगा।

भोपाल और लखनऊ के बीच की दूरी तय करने में अभी रेल यात्रियों को खासी दिक्कतें पेश आती हैं। सभी ट्रेनों में सालभर वेटिंग बनी रहती है और यात्रा में समय भी बहुत लगता है। प्रस्तावित लखनऊ भोपाल वंदे भारत से नियमित ट्रेनों में आनेवाली सभी प्रकार की समस्याएं समाप्त हो जाएंगी।

सप्ताह में एक दिन भोपाल लखनऊ गरीब रथ एक्सप्रेस उपलब्ध है जबकि भोपाल प्रतापगढ़ एक्सप्रेस सप्ताह में 3 दिन चलती है। संत हिरदाराम नगर से जानेवाली महाकाल सुपरफास्ट एक्सप्रेस भी सप्ताह में केवल 2 दिन चलती है। कुछ अन्य ट्रेनें भी हैं जिनसे घूमकर जाना पड़ता है।

भोपाल से लखनऊ के बीच प्रस्तावित वंदेभारत एक्सप्रेस सप्ताह में 6 दिन चलेगी। यह सीटिंग श्रेणी की ट्रेन होगी जिसका शेड्यूल लखनऊ रेल मंडल तय करेगा। वंदेभारत का रैक लखनऊ रेल मंडल को जल्द मिलने की संभावना है।

रेल अधिकारियों के अनुसार प्रस्तावित वंदेभारत एक्सप्रेस लखनऊ से सुबह चलेगी और भोपाल से शाम को वापस लखनऊ रवाना हो जाएगी। इसका फाइनल शेड्यूल मई माह के अंतिम दिनों में जारी हो सकता है। लखनऊ भोपाल वंदेभारत एक्सप्रेस यूपी के लखनऊ मंडल की ट्रेन होगी जोकि करीब 600 किमी के सफर में कई बड़े शहरों को जोड़ेगी।

अधिकारियों के अनुसार नई वंदेभारत एक्सप्रेस के कोच अपडेट किए जा चुके हैं। ट्रेन में प्रोटेक्शन सिस्टम कवच लगाया गया है। वंदेभारत एक्सप्रेस के नए कोच में एग्जीक्यूटिव चेयर क्लास सीटों के पास बैग मिलेगा। लखनऊ भोपाल वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 8 कोच की चेयर कार होगी जिसमें सीटों के आसपास ज्यादा जगह होगी। ट्रेन में कुल 564 सीट्स होंगी। पहले यह ट्रेन भोपाल रेल मंडल के अंतर्गत चलाई जानेवाली थी। पिछले साल नवंबर में लखनऊ भोपाल वंदे भारत एक्सप्रेस के रैक भी मिलनेवाले थे लेकिन रेलवे बोर्ड से अनुमति नहीं मिली।

Updated on:
31 Mar 2025 05:03 pm
Published on:
31 Mar 2025 04:30 pm
Also Read
View All

अगली खबर