NIA - देश में पहलगाम अटैक के आतंकियों को जल्द पकड़ने की मांग के बीच एनआईए की हलचल तेज हुई है।
NIA- देश में पहलगाम अटैक के आतंकियों को जल्द पकड़ने की मांग के बीच एनआईए की हलचल तेज हुई है। एनआइए की एक टीम अल सुफा के कुख्यात आतंकी फिरोज खान को भोपाल से लेकर गई है। उसे जयपुर ले जाया गया है। आतंकी फिरोज खान जयपुर ब्लास्ट का आरोपी है और पिछले कुछ दिनों से भोपाल में ही जेल में बंद था। उसे रतलाम से गिरफ्तार किया गया था।
फिरोज खान उर्फ सब्जी अल सुफा संगठन का खजांची था। एनआईए करीब 3 साल से उसकी तलाश कर रही थी। जयपुर सीरियल बम ब्लास्ट की साजिश में शामिल आरोपी फिरोज पर 5 लाख रुपए का इनाम भी रखा गया था। उसे रतलाम पुलिस ने हाल ही में गिरफ्तार किया था।
फिरोज अपनी बहन रेहाना के यहां ईद मनाने रतलाम आया था। रेहाना भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष मंसूर जमादार के भाई मसरूफ खान की पत्नी है। फिरोज अपनी बहन के घर के आसपास ही छिपकर रहता रहा और बुर्का पहनकर कई घर बदले। उसे छिपाने में परिजनों की भूमिका की भी जांच चल रही है।
फिरोज पिछले 20 दिनों से भोपाल की सेंट्रल जेल में बंद था। उसे जेल के हाई सिक्योरिटी सेल में रखा गया था। जयपुर बम ब्लास्ट मामले के लिए गुरुवार को एनआईए की टीम उसे जयपुर ले गई। सुबह सुबह उसे भोपाल जेल से निकालकर एनआईए की टीम जयपुर रवाना हो गई।
राजस्थान के निंबाहेड़ा में 30 मार्च 2022 को एक कार में कई विस्फोटक, टाइमर, सेल आदि मिले थे। कार सवार रतलाम निवासी जुबेर पठान, सैफुल्लाह खान और अल्तमश को पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ की। इसमें कई अन्य आतंकियों के साथ फिरोज उर्फ सब्जी का नाम भी सामने आया पर वह फरार हो गया था।