भोपाल

Haj Yatra: अब भोपाल से नहीं, एमपी के एक ही शहर से उड़ेगी फ्लाइट

Haj Yatra: सेंट्रल कमेटी ने जारी की गाइडलाइन, भोपालवासियों को हज यात्रा के लिए जाना होगा इंदौर, वहीं से उड़ेगी फ्लाइट...

less than 1 minute read
Jul 12, 2025
Haj 2025

Haj Yatra: शकील खान. हज यात्रा की सुविधा में प्रदेश एक पायदान पीछे हो गया। इम्बारकेशन प्वॉइंट की सूची से इस बार भोपाल का नाम हटा दिया गया है। सूची में देश के 17 शहरों में प्रदेश से अब सिर्फ इंदौर ही शामिल है। यहीं से मक्का-मदीना जाने के लिए सीधी उड़ान मिलेगी। यानी, भोपाल के यात्रियों को हज पर जाने के लिए इंदौर से उड़ान लेनी होगी।

सेंट्रल हज कमेटी ने हजयात्रा की गाइडलाइन जारी कर दी है। 30 जुलाई तक इसके आवेदन की प्रक्रिया चलेगी। नई गाइडलाइन में इंदौर समेत देश के 17 शहरों से ही इंटरनेशनल फ्लाइट मिलेगी। यात्रियों को आवेदन फॉर्म में इन प्वॉइंट को शामिल करना होता है। बता दें, पिछले साल प्रदेश से हज यात्रा पर 8500 लोग रवाना हुए थे।

ये भी पढ़ें

एमपी का दूसरा कॉमन फैसिलिटी सेंटर विदिशा में, Hi Tech होंगे छोटे उद्यमी

हज यात्रा के ये प्वॉइंट

-- श्रीनगर

--गया

-- गुवाहाटी

-- इंदौर

-- जयपुर

--नागपुर

-- दिल्ली

-- मुंबई

-- कोलकाता

-- बेंगलूरु,
-- हैदराबाद

-- कोचीन

-- अहमदाबाद

-- चेन्नई

-- लखनऊ

-- कालीकट (कोझीकोड)।

संगठनों का विरोध, बोेले-भोपाल के साथ नाइंसाफी

इम्बारकेशन प्वॉइंट से भोपाल का नाम कटने के बाद संगठनों ने विरोध शुरू कर दिया है। उनका कहना है, राजधानी होने के बाद भी नाम हटाना, भोपाल के साथ बड़ी नाइंसाफी है। ऑल इंडिया हज वेलफेयर सोसायटी के मोहम्मद तौफीक ने बताया कि हज कमेटी समेत पीएमओ को पत्र भेजेंगे। नाम शामिल कराने की बात कही गई है।

Published on:
12 Jul 2025 08:19 am
Also Read
View All

अगली खबर