भोपाल

एनएसयूआई के प्रदर्शन में हंगामा, वाटर केनन और आंसू गैस के गोले छोड़े, कई छात्र नेता गिरफ्तार

NSUI protest in Bhopal

less than 1 minute read
Jul 15, 2024
NSUI massive protest in Bhopal

NSUI massive protest in Bhopal नर्सिंग घोटाला, नीट परीक्षा जैसे मुद्दों पर एमपी की राजधानी भोपाल में कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई ने जबर्दस्त प्रदर्शन किया। एनएसयूआई के कार्यकर्ता पीसीसी के सामने एकत्रित हुए। यहां से नारेबाजी करते हुए एनएसयूआई के प्रदर्शनकारी सीएम हाउस का घेराव करने के लिए चल पड़े। कुछ कार्यकर्ताओं ने दौड़ लगा दी पर पुलिस सतर्क थी। पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया और आंसू गैस के गोले छोड़कर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया। बाद में कई छात्र नेताओं को गिरफ्तार भी किया।

सोमवार को कांग्रेस की यूथ विंग ने भोपाल में बड़ा प्रदर्शन किया। एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने सीएम हाऊस के घेराव की कोशिश की। एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी भी प्रदर्शन में शामिल हुए।

छात्र नेता रवि परमार के अनुसार नर्सिंग घोटाले को लेकर एनएसयूआई प्रदेशभर में प्रदर्शन कर रही है। इसके लिए 25 प्रभारी भी नियुक्त किए गए हैं। एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे के अनुसार नीट, नर्सिंग घोटाला और छात्र संघ चुनाव कराए जाने जैसे मुद्दों को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है। इसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता भी शामिल हुए।

राजधानी भोपाल में हुए मुख्य प्रदर्शन में एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी भी शामिल हुए। प्रदर्शनका​री सीएम हाउस की ओर जा रहे थे तो पुलिस ने रोका। इसके बाद वाटर केनन का इस्तेमाल किया और प्रदशर्नकारियों को तितर बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले भी छोड़े। एनएसयूआई कार्यकर्ता दोबारा एकत्रित हो गए और रोड पर ही धरना दे दिया। इसके बाद पुलिस ने छात्र नेताओं को पकड़ना शुरु कर दिया।

Published on:
15 Jul 2024 03:31 pm
Also Read
View All

अगली खबर