Omkareshwar-Mahakaleshwar-Trimbakeshwar तीन अहम ज्योतिर्लिंगों को अब रेलवे मार्ग से सीधा जोड़ा जा रहा है।
Omkareshwar-Mahakaleshwar-Trimbakeshwar Jyotirling will be directly connected ऐसा कौन शिवभक्त होगा जो द्वादश ज्योतिर्लिंगों के दर्शन नहीं करना चाहेगा! देश के इन ज्योतिर्लिंगों में से तीन अहम ज्योतिर्लिंगों को अब रेलवे मार्ग से सीधा जोड़ा जा रहा है। शिवभक्तों के लिए यह बड़ा तोहफा होगा। श्रद्धालु एक ही बार में तीनों ज्योतिर्लिंगों के दर्शन ट्रेन में सफर कर आसानी से कर सकेंगे। ज्योतिर्लिंग कॉरिडोर योजना के अंतर्गत यह काम किया जा रहा है।
द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से दो अहम ज्योतिर्लिंग एमपी में हैं-महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग। इसके साथ ही
नासिक रोड के त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए भी देश-विदेश से लाखों लोग आते हैं। अब इन तीनों यानि महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर और त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंगों को रेल मार्ग से सीधा जोड़ने का प्रोजेक्ट चल रहा है।
सनावद से खंडवा तक ब्राडगेज ट्रेक तैयार हो चुका है और अब ओंकारेश्वर रोड तक के ट्रेक का भी ट्रायल हो रहा है। ओंकारेश्वर रोड रेलवे स्टेशन से ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग महज 12 किलोमीटर दूर है। ओंकारेश्वर रोड तक ट्रेन से इंदौर या खंडवा से आसानी से जाया जा सकेगा।
इधर सिंहस्थ-2028 के लिए ओंकारेश्वर को नासिक रोड त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग से जोड़ा जाना है। इससे श्रद्धालु त्र्यंबकेश्वर और ओंकारेश्वर के साथ ही महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन भी आसानी से कर सकेंगे। इसके लिए खंडवा रेलवे स्टेशन पर काम भी चल रहा है। ज्योतिर्लिंग कारिडोर योजना के अंतर्गत तीनों ज्योतिर्लिंग के दर्शन आसान हो जाएंगे।