Organization Creation Campaign: राहुल गांधी के द्वारा दगाबाज नेताओं से किनारा करने की बात कहे जाने के बाद कांग्रेस चलाएगी संगठन सृजन अभियान...।
Organization Creation Campaign: मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी अब एक बड़ा अभियान चलाने जा रही है इस अभियान की खास बात ये है कि इसे जनता के बीच नहीं बल्कि पार्टी के अंदर ही चलाया जाएगा। पार्टी संगठन की मजबूती के लिए चलाए जाने वाले इस खास अभियान को संगठन सृजन अभियान कहा जा रहा है जिसमें पार्टी के अंदर छिपे भाजपा के 'जासूसों' की पहचान की जाएगी और फिर उन्हें चिन्हित कर पार्टी उनसे किनारा करेगी।
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने गुजरात के अहमदाबाद में हुए पार्टी के अधिवेशन में ऐसे दगाबाज नेताओं जो कि कांग्रेस में रहकर भाजपा से मित्रता रखते हैं पर निशाना साधा था और उनसे किनारा करने की बात कही थी । जिसके बाद अब मध्यप्रदेश में भी 'फूलछाप' कांग्रेसियों पर एक्शन की तैयारी है। संगठन सृजन अभियान के तहत कांग्रेस पार्टी में रहकर भाजपा के जासूस के तौर पर काम करने वाले नेताओं की पहचान की जाएगी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का कहना है उनसे किनारा किया जाएगा।
संगठन सृजन अभियान के तहत कांग्रेस पार्टी के पर्यवेक्षक स्थानीय कार्याकर्ताओं से फीडबैक लेगें और ऐसे नेताओं के बारे में जानकारी जुटाएंगे जो पार्टी के विरूद्ध काम कर रहे हैं या फिर करते हैं। फिर ब्लॉक और जिलेवार सूची बनाई जाएगी और फिर पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट के आधार पर उनसे किनारा किया जाएगा। बता दें कि मध्यप्रदेश में विधानसभा और लोकसभा चुनावों के दौरान कांग्रेस पार्टी में कई ऐसे नेताओं के नाम सामने आए थे जो भाजपा के 'जासूस' बनकर पार्टी में काम कर रहे थे। इनमें से कुछ ने तो तब भाजपा की सदस्यता ले ली थी लेकिन अभी भी कुछ पार्टी में बने हुए हैं।