भोपाल

पाकिस्तान के लिए जासूसी करनेवाली ज्योति मल्होत्रा क्यों आई थी एमपी! ऐसे खुला यूट्यूबर का राज

Jyoti Malhotra : फेमस यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी के आरोप में पकड़ा गया है। बेहद लग्जरी लाइफ स्टाइल के कारण वह अर्से से जांच एजेंसियों की रडार पर थी। पाकिस्तानी नेता मरियम नवाज के साथ ज्योति मल्होत्रा के वीडियो ने उनका शक और बढ़ा दिया। उसकी बाली […]

3 min read
May 19, 2025
Youtuber Jyoti Malhotra

Jyoti Malhotra : फेमस यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी के आरोप में पकड़ा गया है। बेहद लग्जरी लाइफ स्टाइल के कारण वह अर्से से जांच एजेंसियों की रडार पर थी। पाकिस्तानी नेता मरियम नवाज के साथ ज्योति मल्होत्रा के वीडियो ने उनका शक और बढ़ा दिया। उसकी बाली यात्रा ने जांच एजेंसियों को हैरान किया और यह सामने आ गया कि वह पाकिस्तानी एजेंसी के संपर्क में थी। यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की गिरफ़्तार के बाद उसके राज खुलने से हर कोई हैरान हो रहा है। यह तथ्य भी सामने आया है कि वह एमपी की यात्रा भी कर चुकी है। करीब एक साल पहले ज्योति मल्होत्रा हिसार से महाकाल की नगरी उज्जैन आई थी और इंदौर भी गई थी। यूट्यूब चैनल पर शेयर किए गए उज्जैन और इंदौर के वीडियो से ही ये राज खुले। हालांकि उसने एमपी की यह विजिट क्यों की, इस संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है।

हरियाणा के हिसार की रहने वाली ज्योति मल्होत्रा सोशल मीडिया पर ट्रैवल व्लॉग्स और ग्लैमरस लाइफस्टाइल से पहचानी जाती है। वह यूट्यूब चैनल ट्रेवल विथ जो ‘Travel with Jo’ चलाती है जिसके 3.77 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। 33 साल की ज्योति के इंस्टाग्राम पर 1.31 लाख फॉलोअर्स हैं।

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान ज्योति मल्होत्रा के पाकिस्तानी एजेंसी के संपर्क में होने की बात सामने आई। पता चला कि पाकिस्तानी हाईकमीशन में पदस्थ दानिश से उसकी अच्छी दोस्ती थी जिसके माध्यम से उसने कई बार पाकिस्तान की यात्रा भी की। ज्योति मल्होत्रा ने पाकिस्तान की शीर्षस्थ नेताओं में शुमार मरियम नवाज के साथ अपना एक वीडियो यूट्यूब चैनल पर शेयर किया था। इसे देख जांच एजेंसियां हैरान रह गईं। एक आम यूट्यूबर मरियम जैसी नेता तक कैसे पहुंच गई, यह बात सुरक्षा अधिकारियों को गवारा नहीं हुई। आखिरकार उसकी गतिविधियों का पर्दाफाश हो गया।

ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तानी और चीनी वीजा तुरंत मिलने के कारण भी जांच एजेंसियां उसपर गहराई से नजर रख रहीं थीं। हाल ही में वह बाली गई थी, जहां के वीडियो भी शेयर किए। ज्योति की लग्जरी लाइफ स्टाइल देख सुरक्षा एजेंसियों को उसे कहीं से फंडिंग मिलने की भी आशंका है जिसकी जांच की जा रही है।

एमपी क्यों आई थी ज्योति मल्होत्रा !

यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का अब एमपी कनेक्शन सामने आया है। वह एक साल पहले उज्जैन और इंदौर आई थी। यूट्यूब चैनल ट्रेवल विथ जो पर उज्जैन और इंदौर के जो वीडियो शेयर किए, उससे ही यह राज खुला लेकिन वह एमपी के दोनों शहरों में क्यों आई थी, कहां रुकी, कहां-कहां गई, इसके बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है।

जांच एजेंसियों पड़ताल करेंगी

ज्योति मल्होत्रा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एमपी यात्रा के वीडियो शेयर किए थे। उसका एक वीडियो 23 मार्च 2024 का हिसार से उज्जैन की रेल यात्रा का है। तीन दिन बाद ही यानि 26 मार्च 2024 को ज्योति मल्होत्रा ने इंदौर से दिल्ली की बस यात्रा का दूसरा वीडियो डाला। दोनों शहरों में वह कहां घूमी, क्या देखा, किससे मिली, कहां रुकी, इसका कोई वीडियो शेयर नहीं किया है। अब जांच एजेंसियों इसकी पड़ताल करेंगी।

Published on:
19 May 2025 03:03 pm
Also Read
View All

अगली खबर